संभले माता पिता संस्कार के गिरते स्तर से घर परिवार समाज दर्द से कराहने लगा है,,, प्राचार्य बारले

जामगांव आर।मातृ पितृ पूजन समारोह का आयोजन बुधवार को डा हेडगेवार सदन में सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामगांव आर ने किया।जिसमे 10 बजे तक पधारने वाले तीन माता पिता का ड्रा सिस्टम से सम्मान पुरस्कार प्रदान करते हुए किया गया।इस समारोह में रिकार्डिंग सिस्टम से परहेज करते सांस्कृतिक कार्यक्रमो का मंचन देश भक्ति और संस्कार प्रधान गीतों पर आधारित गायन एवम नृत्य की शानदार प्रस्तुति विधार्थियो ने दिए।समिति सदस्य डा गुलाब साहू पूर्व छात्र एवनकुमार की टीम ने वाद्य यंत्रों का बेहतरीन समायोजन करके समारोह को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग किए।

बच्चों के माता पिता समूह में बैठते गए और उनके बच्चो ने उनकी आरती उतार कर आशीर्वाद प्राप्त करते गए।संतान माता पिता को गौरान्विंत करे सके ऐसी शिक्षा दिलाएं,,,प्राचार्य पीएल बारले ने कहा कि माता पिता संतान के आधार स्तंभ होते है संतानों को ऐसी संस्कारित शिक्षा दी जाए की भविष्य में संतान माता पिता का आधार स्तंभ बन सके। उन्होंने कहा कि धन और शिक्षा तभी अच्छे परिणाम देंगे जब संस्कार अच्छा हो। संतान को केवल धन से मालामाल करने से दुष्परिणाम भी भुगतने पड़ सकते है।संस्कार के अभाव धन मदमस्त हाथी की तरह आपकी मेहनत पर पानी फेर सकता है।पछतावे की आंसु रोने के लिए विवश कर सकता है।संभले माता पिता संस्कार के गिरते स्तर से घर परिवार समाज दर्द से कराहने लगा है

।संस्कार के गिरते स्तर का ट्रेलर दर्द भरा है फिर फिल्म तो खून का आंसू रुलाएगा,,,,व्यवस्थापक एके जैन ने कहा कि बच्चो को बचपन से धर्म संस्कार महापुरुषों की जीवनी से अवगत कराते रहे जिससे उन्हें जीवन के लिए रोल माडल की अवधारणा बनाने में मदद मिल सके।स्तर अनुरूप सहायक कार्य करने की प्रेरणा भी दे केवल लाड प्यार से बच्चों का भविष्य नही बनाया जा सकता है।संस्कार का गिरता स्तर किसी से छुपा हुआ ,माता पिता का मौन हो जाना या हल निकालने के लिए गंभीर प्रयास नहीं करना ठीक वैसा ही है जैसा घर में चोर घुस आया तो चादर ओढ़कर सो जाओ चोर भाग जायेगा।आगमन पुरस्कार पालकों को मिला,,,,इस अवसर पर आगमन पुरस्कार ड्रा में प्रथम पुरस्कार गोपिका साहू कुम्हली द्वितीय पुरस्कार पूर्व छत्र सिद्धार्थ चंद्राकर और तृतीय पुरस्कार पूर्व आचार्य सतवन लाल बंजारे टेमरी को प्राप्त हुआ।संगीत को वादन के रंग में रंगने वाले सदस्य डा गुलाब साहू पूर्व छात्र एवन कुमार आदि का सम्मान किया गया। मातृ पितृ समारोह में सतवन बंजारे रिखीराम साहू सिद्धार्थ चंद्राकर ने अपने विचार रखे छात्रा उपासना साहू ने बेटी से पिता का बचपन से ता जीवन गहरा नाता पर मार्मिक हार्ट तक गीत प्रस्तुत किए जिसे सबने कंठ मुक्त सराहा।संचालन प्रधानाचार्य भूमिका साहू आभार मिडिल प्रधानाचार्य पवन बंछोर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *