तौरंगा में संगीत मय श्री मदभागवत कथा का आयोजन

खबर हेमंत तिवारी

पांडुका/समीप ग्राम पंचायत तौरेंगा में संगीत मय में श्रीमद् भागवत का आयोजन 10 फरवरी से लेकर 18 फरवरी तक किया जा रहा है । साहू परिवार द्वारा किए जा रहे यह आयोजन स्वर्गीय दयाप्रसाद साहू पत्नी स्वर्गीय श्रीमती राजिम बाई , स्वर्गीय कृपाल साहू पत्नी स्वर्गीय श्रीमती सुखमतिया बाई एवम दयालु राम साहू की पुण्य स्मृति में आत्म।शांति हेतु यह श्रीमद् भागवत का आयोजन किया जा रहा है ।आयोजन कर्ता समस्त साहू परिवार जिसमे श्रीमती सतरूपा मिथलेश साहू ,श्रीमती झम्मन देवनारायण साहू ,श्रीमती राजेश्वरी पीलू राम साहू द्वारा किया जा रहा है। कथा के प्रथम दिन जल यात्रा देव पूजा भागवत स्थापना और गौकर्ण कथा के साथ शुभारंभ किया गया है तो वही दूसरे दिन सृष्टि रचना, सुखदेव जन्म ,परीक्षित जन्म ,वराह अवतार की कथा सुनाई गई साथ ही तीसरे दिन हिरण्याक्ष वध सती चरित्र, ध्रुव चरित्र जड़ भरत चरित्र सहित भगवान के विभिन्न स्वा रूपों का रसपान प्रवचन कर्ता पंडित श्री ऋषिकेश तिवारी रवेली (गरियाबंद) द्वारा अपने श्रीमुख से भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया जा रहा है ।जहा इस भव सागर से मुक्ति दिलाने वाले इस कथा को सुनने बड़ी संख्या में ग्राम सहित आसपास के गांव के ग्रामीण संगीत मय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ को सुनने पहुंच रहे हैं कार्यक्रम ग्राम तौरंगा के हृदय स्थल बजरंग चौक में यह आयोजन किया जा रहा है साथ ही आसपास के ग्रामीणों के लिए निशुल्क कौशल्या भोजन भंडारे का व्यवस्था किया गया है। समस्त साहू परिवार के विशेष सहयोग सहित ग्रामीणों के सहयोग से यह सफल आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *