पंदर में आयोजित ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में पाटन बना विजेता

पाटन। युवा क्रिकेट क्लब पंदर के तत्वाधान में आयोजित ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे सीजन के अंतिम दिन प्रतियोगिता का दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मैच का आयोजन किया गया । पहला सेमीफाइनल मैच पाटन और मोतीपुर के बीच खेला गया । पाटन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 54 रन बनाए जवाब में मोतीपुर की टीम पाटन की साधी हुई गेंदबाजी के सामने 32 रन में ऑल आउट हो गई और पाटन की टीम 22 रनों से यह मैच जीतकर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया । इसके बाद प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच जुलुम और बठेना के बीच खेला गया इस मैच को जुलुम की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 61 रनों का लक्ष्य बठेना की टीम को दिया जिसे बठेना की टीम 4 विकेट शेष रहते जीत दर्ज कर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया ।

इसके बाद तीसरे और चतुर्थ स्थान के लिए मोतीपुर और जुलुम के बीच मैच खेला गया इस मैच में मोतीपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाए , जवाब में जुलुम की टीम मात्र 36 रन ही बना पाई और मोतीपुर में 47 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता में तीसरे स्थान प्राप्त किया ।
इसके बाद प्रतियोगिता का फाइनल महामुकाबला पाटन और बठेना की टीम के बीच खेला गया जिसमें पाटन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान में 82 रन बनाए । लक्ष्य का पीछा करने उतरी बठेना टीम शुरुआत अच्छी नही रही लेकिन मिडिल ओवरों में बठेना के कप्तान थानसिंग कप्तानी पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया । अंतिम ओवर में पाटन के गेंदबाज वैभव अच्छी गेंदबाजी करते हुए बठेना के कप्तान को 55 रन के निजी स्कोर पर आउट कर अपनी टीम को बहुत बड़ी सफलता दिलाई । जिसके परिणामस्वरूप बठेना की टीम को 72 रनों पर रोक 10 रनों से यह मैच में जीत हासिल कर प्रतियोगिता को अपने नाम किया । इस तरह से प्रतियोगिता में पाटन की टीम प्रथम , बठेना की टीम द्वितीय , मोतीपुर की टीम तृतीय स्थान , और जुलुम की टीम चतुर्थ स्थान पर रही ।

जुलुम टीम के गेंदबाज तुषार को बेस्ट बॉलर एवं मोतीपुर के बल्लेबाज मुकेश को बेस्ट बैट्समैन के खिताब से नवाजा गया ।
बठेना के कप्तान थानसिंग ठाकुर बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के पुरुष्कार से नवाजा गया ।
प्रतियोगिता में बठेना की टीम सबसे अनुशाषित टीम रही, बठेना की टीम भले ही दूसरे स्थान प्राप्त की हो लेकिन सभी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही ।
प्रतियोगिता का पहला इनाम ₹10001 सौजन्य शौर्य रेस्टोरेंट पाटन , दूसरा इनाम ₹5001 सौजन्य वेदकुमारी हीरासिंह वर्मा (सरपंच ग्राम पंचायत पंदर ), तीसरा इनाम ₹3001 सौजन्य लक्ष्मी वर्मा ( भूतपूर्व सरपंच ग्राम पंचायत पंदर ), एवं चौथा इनाम राजेश वर्मा ( आर. के. बोरवेल्स & जेसीबी ) के द्वारा प्रदान किया गया ।
श्रीमती दुर्गा कमलेश नेताम ( सदस्य जिला पंचायत दुर्ग ) प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे , अध्यक्षता देवेंद्र चंद्रवंशी ( उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन ) ने की और विशेष अतिथि के तौर पर श्रीमती वेदकुमारी हिरसिंग वर्मा ( सरपंच ग्राम पंचायत पंदर ) , दिनेश वर्मा ( उपसरपंच ग्राम पंचायत पंदर ), इंदिरा दयाशंकर वर्मा ( पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत पंदर), शिव प्रसाद वर्मा , राजेश वर्मा ,सुनील वर्मा, देवेंद्र वर्मा, संतोष वर्मा , लुकेश,रोशन वर्मा , मुंगन बारले , दानेश्वर वर्मा , राकेश आडिल ( सरपंच ग्राम पंचायत कसही ), जैनेंद्र कश्यप ,श्रीमान पोषण नायक आदि ग्रामीण उपस्थित रहे ।

समापन समारोह में ग्राम के सेवानिवृत सेना के जवान मनोहर दास का सेना से सेवानिवृत्ति के उपरांत युवा क्रिकेट क्लब पंदर के सौजन्य से अथितियों द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया ।
समिति के सदस्य गजेंद्र वर्मा अपने क्रिकेट कॉमेंट्री एवं मंच संचालन से आयोजन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

समिति के सदस्य मनोज वर्मा , किशन वर्मा, डेविड बारले , मोंटू शिवारे राहुल सेन ,आनंद कश्यप पुष्पेंद्र रूपराज प्रजापति रूपनारायण यादव आदि सदस्यगण एवं ग्राम के समस्त नागरिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा । युवा क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष शुभम नायक ने आभार प्रदर्शन कर आयोजन को सफल बनाने वाले सभी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *