पाटन। उतई थाना क्षेत्र के ग्राम गोंड़पेंड्री में शुक्रवार को 9.50 बजे मुखबिर की सूचना पर उतई पुलिस ने दबिश दी। गाँव के पानी टंकी के पास रूपेंद्र डहरिया को अवैध रूप से शराब बिक्री करते हमराह स्टाफ को द्वारा पकड़ा गया। उसके पास से 50 पौवा देसी मसाला शराब कुल 9.000 बल्क लीटर एवं शराब बिक्री रकम 550 रूपये, जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 34/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कार्यवाही कर न्याययिक रिमांड हेतु मान0 न्यायालय रवाना किया गया।