*छुरा @@@@@ छुरा क्षेत्र मे प्रथम स्थापित निजी कचना धुरुवा महाविद्यालय में शनिवार को हर्षोउल्लास के साथ महाविद्यालय का 18 वाँ वार्षिक स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।छत्रसंघ के तत्वावधान मे आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, रहे।साथ ही छुरा प्रखंड के भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वय पीलू राम यादव छुरा व संदीप पांडेय पौन्डुका क्षेत्र बतौर विशेष रूप से से शामिल हुए।वही कार्यक्रम मे महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र साहू, सदस्य तेजस्वी यादव, लवण कुमार साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष दिनेश सचदेव,पार्षद हरीश यादव,जनपद सदस्य नीलकंठ सिह ठाकुर,पत्रकार संघ अध्यक्ष कूलेश्वार सिंहा,क्षेत्रीय यादव समाज के पुर्व अध्यक्ष राजेश यादव, ध्रुव गौड़ समाज के प्रदेश महासचिव बूद्धेशवर ध्रुव,भाजपा महामंत्री प्रकाश सिंहा, अल्पसंख्यक जिला भाजपा महामंत्री इमरान मेमन विशेष अतिथी के रूप में विराजमान रहे। समस्त कार्यक्रम की अध्यक्षता अभनपुर से पहुचे तहसील साहू संघ के अध्यक्ष ब्रह्मानंद साहू ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ आतिथ्य स्वागत पश्चात माँ भारती एवं माँ शारदेय के छाया चित्र पर अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
पश्चात प्राचार्य डॉ डी के साहू ने महाविद्यालय प्रतिवेदन मे बताए कि इस आदिवासी बाहुल्य वनांचल क्षेत्र मे उच्च शिक्षा का अभाव था तब 2005मे कचना धुरवा महाविद्यालय का प्रारम्भ इस क्षेत्र के 18क्षेत्रीय जातिय समाज के सहयोग से किया गया। आज 18 वर्षो से क्षेत्र मे उच्च शिक्षा के प्रति संकल्पित महाविद्यालय के माध्यम से हजारो युवाओ को स्वरोजगार व विभिन्न क्षेत्रो मे सेवाये हेतू मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा है। मुख्य अतिथि चंद्रशेखर साहू ने उपस्थित युवाओं की सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन संधर्षशील है,संघर्ष से कभी घबराना नही चाहिए,पढाई का कोई उम्र नही होता,जीवन के हरेक क्षेत्र मे ज्ञान है,आवश्यकता है उसे अर्जन करने की विधि की। हमारे घर परिवार,ग्राम ,समाज मे अपने से बड़े,बुजुर्गो की बतायी बातो पर गौर करे,इनके जीवन का अनुभव ही हमें आगे बढ़ने मे मदद करती है।इसका अनुसरण व सम्मान अवश्य करे। अपने अध्यक्षीय उदबोधन मे अभनपुर तहसील साहू संघ के अध्यक्ष ब्रह्मानन्द साहू ने कहा कि आज आप जो उपलब्धी हासिल कर रहे हो वह आप के माता पिता की देन है,उनका सदा सम्मान करे।उन्होने युवा छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि मांस भक्षण व नशा पान से दूर रहे व शादी व्याह अपने ही समाज मे माता पिता व परिवार जनो के आशीर्वाद से ही करने की बात कही।उन्होने प्रतिवर्ष की भाँति समस्त संकायो मे कक्षावार उच्च अंक लेकर उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं को पुरुष्कृत राशि प्रदान किये। युवाओ की सभा को मंडल अध्यक्ष संदीप पांडे व जनपद सदस्य नीलकंठ सिह ठाकुर ने भी सम्बोधित करते हुए छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ व्यक्त किये।*ये रहे सत्र 2023 – 24 मे महाविद्यालय के सर्वश्रेष्ट छात्र/ छात्रा*महाविद्यालय मे प्रतिवर्ष छात्र/छात्राओ के कार्यकुशलता अनुशासन, पढाई के साथ साथ ,खेल,कला व अन्य महाविद्याल के विभिन्नगतिविधियो में सहभागिता, के आधार पर सत्र के अन्त मे बेस्ट कालेज ब्वाय और बेस्ट कालेज गर्ल का अवार्ड दिया जाता है।जिसमे इस सत्र 2023 – 24 मे महाविद्यालय के बी ए फायनल के छात्र ठगेश कुमार को बेस्ट कालेज ब्वाय और बीए फायनल के ही छात्रा कु जागृति शोरी को बेस्ट कालेज गर्ल आफ द ईयर का मोमेंटो प्रदान किया गया। *ये भी हुए सम्मानित** सत्र 2023-24 महाविद्यालय द्वारा उत्कृष्ट खेल प्रतिभा केलिए बीए भाग एक की छात्रा कु खेमिन पटेल जो इस सत्र 2023-24मे वेडलिफ्तींग मे विश्व विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रायपुर मे चयनित होकर,अन्तर विश्वविद्यालयिन खेल प्रतियोगीता चंडीगड मे प्रथम स्थान,खेलो इण्डिया के तहत कलकत्ता मे प्रथम स्थान,आल इंडिया हिमांचल प्रदेश मे प्रतिनिधित्व कर महाविद्यालय व छुरा क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है,उसके पिता प्रह्लाद पटेल को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया * सर्व श्रेष्ठअभिनय के लिए बीए भाग तीन की छात्रा कु रेशमा साहू एवं छात्र श्यामाचरण जगत को दिया गया।* बीए भाग तीन के छात्र गौरव ध्रुव को राष्ट्रीय सेवा योजना मे सर्वश्रेष्त वालंटियर एवं समस्त संस्कृतिक कार्यक्रम के सफल निर्देशन के लिए (पी जी डी सी ए)के छात्र चंद्र शेखर मरकाम को सम्मानित किया गया। यादगार वार्षिक स्नेह सम्मेलन मे छात्र छात्राओं नेअपने कला के माध्यम से छतीसगढ सहित राष्ट्र के विभिन्न प्रांतो के लोक संस्कृतियो का धुआंधार प्रदर्शन कर अतिथियो सहित प्रांगण मे उपस्थित दर्शको का मन इस कदर मोह लिया कि तालियो की गड़गड़ाहट से पुरा परिषर गूंजायमान हो उठा।छात्र-छात्राओ ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का परिचय देकर उत्सव को सजीव व रंगीन बना दिया। करीब दर्जन भर कलाकारो ने अतिथियो के करकमलो से स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र अर्जित किये।उल्लेखनीय है कि आयोजन मे मार्गदर्शक रहे सहायक प्राध्यापक तरूण निर्मलकर,प्राध्यापिका श्रीमती निर्मला यादव,प्राध्यापिका आरती साहू, मंच संचालक प्राध्यापक विनोद यादव,व किशन सिंहा,एवं प्रबंधकीय कार्य मे कार्यक्रम अधिकारी आर आर कुर्रे,कैलाश साहू,टेमन लाल साहू, पवन यादव,धनराज ठाकुर, कर्मचारी ओंकार दीवान,टीकेश्वार निर्मलकर व हरीराम यादव एवं रा से यो स्वयं सेवकों का सराहनीय योगदान रहा।