बेमेतरा पुलिस की अभिनव पहल ’’उड़ान’’* का बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने किया शुभारंभ* *कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने दिये युवाओं को सफलता के टिप्स**सुनील नामदेव

सुनील नामदेव बेमेतरा की खबर,

*बेमेतरा /- बेमेतरा पुलिस ने एक अच्छी पहल करते हुए युवाओं को पुलिस भर्ती के लिए शारीरिक और बौद्धिक तौर पर मजबूत करने का बीड़ा उठाया है। बेमेतरा पुलिस युवाओं को जिला पुलिस बल एवं भारतीय सैन्य बलों में अग्निवीर में भर्ती होने के लिए शारीरिक और लिखित परीक्षा के लिए प्रशिक्षण की आज शुरूआत की है।  जहां युवा रोज सुबह से ही पसीने बहायेंगे। ताकि क्षेत्र के युवा पुलिस एवं अग्निवीर सेना में भर्ती होकर अपने माता पिता और जिले का नाम रोशन कर सकें। बेमेतरा पुलिस  प्रशासन ने आज से अभिनव पहल उड़ान शुरू की है। छत्तीसगढ़ में पुलिस में भर्ती  और भारतीय सैन्य बलों में अग्निवीर की भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी हैं, उन्हें निः शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की मुख्य आतिथ्य में आज इसका शुभारंभ हुआ। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन खास कर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता का यह प्रयास  सराहनीय और प्रशंसनीय है । उन्होंने  इसके लिए उन्हें और पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई और शुभकामना दी ।   कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि इस अभिनव पहल उड़ान से खास कर ग्रामीण क्षेत्र के उन युवा-युवतियों के लिये उपयोगी होगा जो आर्थिक तंगी के कारण योग्य होते हुए सही प्रशिक्षण नहीं मिलने के कारण ऐसी परीक्षाओं से चूक जाते है। उन्होंने कहा योग्य पुलिस अधिकारियों और विषय विशेषयों के द्वारा ऐसे अभ्यर्थी परीक्षाओं में शामिल होने के तौर तरीके बारीकी से सीखेंगे और सफल होंगे। सिर्फ उन्हें लक्ष्य के साथ मेहनत करनी होगी। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षणों से युवा कॅरियर मार्गदर्शन के साथ शारीरिक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। उन्होंने युवाओं को कठिन परिस्थितियों से निकलने और अपनी मंजिल को पाने के टिप्स भी दिए और अपने अनुभव भी साक्षा किये । इस अवसर पर यातायात सड़क सुरक्षा माह के तहत युवाओं को हेलमेड वितरण किया और दोपहियां वाहन चालकों को हेलमेट पहने जागरूक किया । पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने इस अभिनव पहल पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थियों को विषय विशेषज्ञों द्वारा लिखित परीक्षा व शारीरिक दक्षता परीक्षा  निःशुल्क तैयारी कराई जाएगी। ताकि बेमेतरा जिले से अधिक से अधिक युवाओं का पुलिस एवं  भारतीय सैन्य बलों में अग्निवीर की भर्ती में चयन हो सके। उन्होंने अभ्यर्थियों से पूरी लगन और मेहनत के साथ तैयारी और प्रशिक्षण में बतायी गयी बातों पर अमल करने कहा। ताकि सकारात्मक परिणाम आ सके। इस निःशुल्क प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए ऑनलाइन गूगल फॉर्म के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है (लिंक https://rb.gy/cuzfar) इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, एसडीएम बेमेतरा सुश्री सुरूचि सिंह, डीएसपी, सर्वश्री कमल नारायण शर्मा, राजेश कुमार झा, श्रीमती कौशल्या साहू, प्रशिक्षु डीएसपी, बृजकिशोर यादवव, निरीक्षण अजय कुमार सिन्हा, उप निरीक्षक योगेश अग्रवाल, पुलिस अधिकारी-कर्मचारी  सहित  बड़ी संख्या युवक-युवति अभ्यर्थी उपस्थित थे । शुरुआत में एसडीओपी श्री मनोज तिर्की ने बताया कि यह प्रशिक्षण प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक( चार घंटे) का होगा। पहले 6 बजे से शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण यथा दौड़, लंबी कूद, शाट पुट की सही तकनीक की जानकारी तथा तकनीकी अभ्यास और उसके बाद  लिखित परीक्षा में आने वाले सवालों आदि के बारे में विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयारी करायी जाएगी। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय-समय पर मोटिवेशन क्लास भी ली जायेगी। आभार प्रदर्शन एसडीओपी बेरला श्री तेजराम पटेल ने किया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने स्मृति चिन्ह भेट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *