पाटन – नगर पंचायत मे 1 फरवरी को ” प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना ” की जानकारी उपलब्ध कराने शिविर का आयोजन नगर पंचायत परिसर में आयोजित किया गया जिसमे योजना का लाभ प्राप्त करने 30 हितग्राहियों ने फार्म भरा शिविर में उपस्थित लोगो को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में मिलने वाली सहायता पर प्रकाश डाल कर योजना का लाभ लेने प्रेरित किया गया, इस शिविर मे मुख्य रूप म नगर पंचायत सी.एम.ओ , पाटन नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले , दामोदर चक्रधारी ,सागर सोनी, चिरंजीव देवांगन , अखिलेश मिश्रा , आभाश दुबे साहित सभी लाभार्थी मौजूद थे। यह शिविर नगर पंचायत में 02 फरवरी को भी जारी रहेगा