पाटन,,छत्तीसगढ़ शासन में उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन से पाटन नगर समाज के प्रतिनिधिमंडल द्वारा उनके रायपुर निवास में मुलाकात कर परमेश्वरी महोत्सव के लिए आमंत्रित किये व देवांगन समाज को पहली बार मंत्री मण्डल में शामिल किये जाने पर बधाई दिये व मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किये।मुलाकत करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्णा भाले,नगर देवांगन समाज अध्यक्ष बलदाऊ भाले,नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले,केवल देवांगन जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो,मिलन देवांगन मध्य मण्डल उपाध्यक्ष भाजयुमो,सचिव विनोद देवांगन,कोषाध्यक्ष ललित देवांगन,राज देवांगन,सोमन देवांगन व समाज के प्रतिनिधि मण्डल मौजूद थे।