रायपुर ,बेटी बचाओ मंच डगनिया परिक्षेत्र ने दौलत स्टेट स्थित सरिता – जगदीश कटरे के यहां कन्या जन्म के शुभ अवसर को कन्या जन्मोत्सव के रूप में मनाया। मंच के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा तथा डगनिया अध्यक्ष कृष्णा वर्मा सहित पदाधिकारियो ने कटरे निवास में जाकर यह कार्य संपन्न किया। सर्वप्रथम नव कन्या श्री तनु के पैर गुलाब जल से धोकर चंदन लेप करके देवी का स्वरूप मानकर पूजा अर्चना किया, व आरती उतारी तथा दुर्गा शक्ति सम्मान से सम्मानित किया। उक्त अवसर पर माता सरिता कटरे तथा बेटियों के लिए लगातार कार्य कर रहे रेखा कटरे को बेटी गौरव सम्मान, पिता को बेटी संरक्षण सम्मान से सम्मानित किया व बधाई दी। संचालन लीला रहंगडाले तथा पार्वती वर्मा ने किया। आभार लक्ष्मी शर्मा ने किया । आयोजन में गंगा वर्मा , आशा रहंगडाले, संतोषी जैतवार सहित पदाधिकारी शामिल थे ।