पाटन,,02फरवरी दिन शुक्रवार को जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य जयंती ग्राम कसही (पाटन )जिला दुर्ग मे मनाया जायेगा प्रातः 10बजे दीपप्रजवलित एवं पूजा अर्चना सरपंच कसही, मंगल दास वैष्णव ,भारत दास वैष्णव ,वासुदेव दास वैष्णव संरक्षक वैष्णव समाज दक्षीण पाटन मंडल द्वारा किया जायेगा तपश्चात अतिथि स्वागत उदबोधन सामाजिक गतिविधिया महर्षि मुक्त मानस परिवार भेलवाकुदा द्वारा रामायण पाठ किया जायेगा एवं 2:30बजे विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन किया जायेगा जिसमे मुख्य अतिथि श्री पूरण दास वैष्णव छ. ग.प्रदेश अध्यक्ष वैष्णव महासभा अध्यक्षता श्री भरत दास वैष्णव अधिवक्ता एवं महामंडलेश्वर छ. ग. वैष्णव महासभा विशेष अतिथि चंद्रशेखर दास वैष्णव सेवानिवृत्त शिक्षक गभरा छुईखदान चिंतामणि निरमोही सेवानिवृत उपनिरिक्षक पुलिस विभाग छ. ग. राम वैष्णव वरिष्ठ संगीतकार छ. ग. अंचल होंगे कार्यक्रम मे पुरे पाटन दुर्ग के साथ साथ पुरे प्रदेश के सामाजिक गण उपस्थित रहेंगे