सामाजिक विकास के लिए शैक्षिक एवं आर्थिक उन्नति जरूरी – गजेन्द्र.. ललित ने समाज के गौरवशाली अतित को किया याद

  • ठेठवार समाज के पारिवारिक मिलन व युवक -युवती परिचय सम्मेलन


भिलाई। सामाजिक विकास के लिए शैक्षिक एवं आर्थिक उन्नति जरूरी है उक्त बाते छग राज ठेठवार यादव समाज भिलाई नगर की पारिवारिक मिलन समारोह एवं युवक – युवती परिचय सम्मेलन के अवसर पर विधायक गजेन्द्र यादव ने व्यक्त की वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने समाज के गौरवशाली अतित को किया याद करते हुए कहा कि संगठित समाज ही उन्नति करता है
विधायक गजेन्द्र ने कहा कि समाज में महिलाएं भी अब आगे आ रही है सबकी सहभागिता से एक मजबूत समाज का निर्माण होगा विशेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव ने सामाजिक गतिविधियों में महिलाओं की भागीदारी पर जोर दिया वहीं दुर्ग नगर निगम सभापति राजेश यादव ने सामाजिक एकता के लिए विभिन्न बिंदुओ पर चर्चा की ठेठवार यादव महासभा के प्रांताध्यक्ष गुलेन्द्र यादव एवं छग राज ठेठवार समाज भिलाई अध्यक्ष नरेन्द्र यदु ने सामाजिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में रामकली यादव, शंकर यादव, रिवेन्द्र यादव, मनीष यादव मौजूद थे कार्यक्रम के दौरान विवाह योग्य युवक युवतियों ने अपना परिचय दिया साथ ही रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एवं सिविल जज के पद पर चयनित चोलुक्य यादव एवं समाज के अन्य प्रतिभाओं का सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन विरेन्द्र यदु ने किया इस मौके पर कोमल यदु ,वसुंधरा यादव, सुषमा यादव, टीआर मलागर , उमाशंकर यादव , खेमसिंह यादव , रोमशंकर यादव,सरोजनी मलागर, रामनाथ यदु, घनश्याम सिंह यादव, सत्यनारायण यादव , राहणी यादव, सुभद्रा यादव,सरोज यदु, माया यादव, सविता यादव, मंजू यादव, राजेन्द्र यादव, पुखराज यादव, सत्येन्द्र यादव, श्रवण यादव, प्रेमनारायण यदु , सत्यभामा यादव, बलराम यादव, सूर्यकांत यादव, इन्द्रकुमार यादव , अन्नपूर्णा यादव, ओंकेश्वर यादव,राजू यादव, मिथलेश यादव, मोहन यादव, राजकुमार यादव , जयेन्द्र यादव, लोकचंद यादव, पवन यादव,नीरज यादव, तारा यदु, शरद यादव, महेश यादव,उमेश यादव, संदीप यादव , डा रानू यादव, दीप्ति कृष्णवंशी, ममता यादव, गायत्री यादव, वंदना यादव, सीमा यादव, प्रकाश यादव, एणेश्वर,रवि यादव , विमल यादव, ईश्वरी यादव, राम अवतार, रमेश यादव, मनोज यादव, सीमा यादव, संगीता यादव, मनीषा यादव, विजेता यादव, खिलेश्वर यादव, अमलेश्वरी यादव, पूर्णिमा यादव, किरण सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *