23 जनवरी दिन मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज कंचादूर की सभी विशेषज्ञ की टीम निशुल्क जांच व परामर्श हेतु उपलब्ध रहेगी बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि कम्युनिटी हेल्थ सर्विसेज के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सक ओर विशेषज्ञों का लाभ आम जनमानस को मिल सके इसी उद्देश्य से विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज की टीम निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कर रही है बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया शिविर में नाक कान गला, चर्मरोग, स्त्री रोग, नेत्ररोग,जनरल सर्जरी, हृदय रोग संबंधी विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 के प्रभारी व वरिष्ठ चिकित्सक अधिकारी डा भुवनेश्वर कठौतिया ने कहा ऐसे शिविर का लाभ हितग्राहियों को लेना चाहिए कई कॉम्प्लिकेशन ओर जाटिलता वाले रोगो को विशेषज्ञ देखकर जांच संबंधित अन्य परामर्श देते हैं जिससे मरीज का रोग निदान किया जा सकता है चंदूलाल चंद्राकर स्मृति मेडिकल कॉलेज कंचादूर के डा वी के ने बताया कि शिविर सुबह 10बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा जिन मरीजों को जांच किया जाएगा उन्हें आवश्यक होने पर निशुल्क दवा वितरण भी किया जाएगा ।