बेसिक पब्लिक स्कूल कापसी में मनाया गया वार्षिक स्नेह मिलन समारोह*स्कूली शिक्षा के साथ हमारे बच्चो को संस्कार की शिक्षा भी देने की आवश्यकता है।आज हमे स्कूली शिक्षा अब बहुत आसानी से मिल रहा है और आपके क्षेत्र में इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित है इसका लाभ उठाना चाहिए।और अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा देना चाहिए।माता पिता बच्चो के प्रथम गुरु होते है इसलिए स्कूल शिक्षा के साथ साथ अपने बच्चो को संस्कारों की भी शिक्षा देना चाहिए जिससे हमारे देश को शिक्षित और संस्कारित नागरिक मिल सके।उपरोक्त उदबोधन श्रीमती हर्षा लोकमणि चंद्राकर जी जिला पंचायत सदस्य ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे कहीबेसिक पब्लिक स्कूल कापसी झीट में वार्षिक उत्सव स्नेह मिलन समारोह के अवसर पर कही उन्होंने उपस्थित पालकों को अपने बच्चो को नियमित स्कूल भेजने और शिक्षकों से बच्चो के पढ़ाई के विषय में संपर्क रखने की जरूरत पर बल दिया।उन्होंने स्कूल प्रबंधन एवम शिक्षको को शिक्षा और बच्चो को सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दिया।
सास्कृतिक कार्यक्रम में भगवान राम के आगमन पर गीत नृत्य छोटे बच्चो प्रस्तुत किया जिसका सभी ने सराहना किया।।उसके साथ साथ पंथी, सुवा,देशभक्ति गीत नृत्य के साथ छत्तीसगढ़ी हिंदी गीतों पर सामूहिक नृत्य स्कूल के छोटे छोटे बच्चो ने प्रस्तुत किया जिसने सभी का मन मोह लिया।कार्यक्रम की शुरुवात में सरपंच अंबेडकर जोशी एवम शाला प्रबंधन समिति शिक्षको के साथ मां सरस्वती की तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलन कर की।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती राम बाई सिन्हा अध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन विशिष्ट अतिथि ,अंशु रजक जनपद सदस्य, विशेष अतिथि अंबेडकर प्रसाद जोशी सरपंच कापसी कोपेडीह,ढाल सिंह ठाकुर सरपंच उफरा,श्रीमती शशिकला सिन्हा सरपंच झीट,,राजेश बघेल जिला उपाध्यक्ष बीजेपी अजा मोर्चा दुर्ग कल्याण बघेल ग्राम प्रमुख,गायत्री साहू उपसरपंच उफरा , सखा राम कुर्रे,शिक्षक राकेश कोशले जी,सहित शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय सोनवानी,सचिव श्रीमती दशमत सोनवानी,विद्यालय सह प्रभारी प्रेम सोनवानी प्रधान पाठक श्रीमती शीला साहू,शिक्षिकाए छाया रानी जांगड़े,मिथिला ध्रुवे,आरती साहू,सोनिया साहू के साथ सैकड़ों की संख्या में पालक गण उपस्थित रहे।।कार्यक्रम का संचालन व आभार संजय सोनवानी ने व्यक्त किया।।