रामलला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सेलूद अंचल के गावों में भव्य कलश यात्रा निकाली गई जय श्रीराम के नारा से गूंजता रहा आसमान

सेलूद। अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर अंचल के अचानकपुर, ढौर,छाटा,चुनकट्टा,गोंड़पेन्ड्री,धौराभांठा,बोहारडीह,महकाखुर्द,मुड़पार,महकाकला,पतोरा,लोहरसी सहित अन्य गावों में  प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरा देश उत्साह से भरा हुआ है। आज हर्ष का माहौल रहा। हर जगह जय श्रीराम की जयकारे से आसमान गुंजता रहा।  श्रीराम लंका से अयोध्या आए तो जो मनोरम दृश्य था उसी तरह  दीपावली जैसा माहौल रहा। 

 

ग्राम सेलुद मे आयोजित भगवान श्री रामलला  के भव्य शोभा यात्रा मे शामिल होकर सासंद विजय बघेल ने आशीर्वाद लिए एवं ग्राम सेलुद के समस्त ग्रामीणजन  को इस शुभ अवसर कि हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया।

सेलूद में बजरंग चौक स्थित बजरंगबली मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बाजा गाजा के साथ विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गई जिसमें 1हजार से अधिक महिलाओं ने अपने सिर में कलश धारण कर गाँव का भ्रमण किया। इस दौरान  राम दरबार, रामायण ग्रंथ, राम सीता, लक्ष्मण हनुमान की सवारी, अखाड़ा, राउत नाचा, सुवा नृत्य, पंथी नृत्य, खेल जवारा, गौरा गौरी सहित बारामासी त्योहार का चलित झांकी आकर्षण का केंद्र रहा।  

अचानकपुर एवं लोहरसी में साहू समाज द्वारा कलश यात्रा निकालकर श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए। ग्राम छाटा में इस मौके पर राधा कृष्ण प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा की गई। शाम होते ही लोगो द्वारा अपने घरों को दीपावली के दिन जिस तरह दिए जलाते है उसी तरह दिए से घरों को रोशन किये। ग्राम पंचायतों में अयोध्या में हुए मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का एलईडी टीवी के माध्यम से सीधा प्रसारण देखा गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *