सिया रामचंद्र जी हम सबके कण कण में बसे है…अशोक साहू

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर ग्राम जरवाय में भव्य कलश यात्रा एवं मानसगान का हुआ आयोजन

रानीतराई।अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ग्राम जरवाय में आयोजित भव्य कलश यात्रा मानसगान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।ग्रामवासियों में उत्साह का माहौल रहा।जिसमे झेंझरा के मानस पार्टी के साथ बस्तर से बस्तररिहा मानस परिवार का मानस गान हुआ।
ज़िप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि भगवान श्री रामचन्द्र जी हम सबके कण कण में बसे हुए हैं।छत्तीसगढ़ के भांचा राम,माता कौशिल्या,वनवास काल में हमारे लिए महत्वपूर्ण है।आज पूरा जरवाय सहित पुरे छत्तीसगढ़ में भांचा राम की पूजा अर्चना सहित विविध आयोजन हो रहा है।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम के उपसरपंच सोमनाथ साहू,आशीष साहू सुभाष यादव,हीरासिंग साहू,भागवत यादव, टोमन निर्मलकर,उमाशंकर निर्मलकर,खेमेन्द्र पटेल,संत राम साहू,गजेंद्र पटेल, यशवंत साहू,डिकेश साहू,अरुण साहू,पुष्कर, नारायण,चंद्रिका पाल,स्वास्तिक साहू,कमलेश पाल,बीरबल साहू,दिनेश ठाकुर,श्याम लाल साहू,शिव साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *