*सुनील नामदेव बेमेतरा*
बेमेतरा 17 जनवरी 2024/- कलेक्टर रणबीर शर्मा ने हाल ही में ज़िला खाद्य अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों की ली गयी बैठकों और धान ख़रीदी केंद्रों के किए गये निरीक्षण के बाद दिये गये सख़्त निर्देशों का परिणाम सामने आने लगा है। जिले के समस्त 129 उपार्जन केन्द्रों में अवैध धान खपाने वाले कोचियों, बिचौलियों एवं धान के अवैध परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इस हेतु जिले के चारों अनुविभाग अंतर्गत राजस्व, सहकारिता,मंडी व खाद्य विभाग के अधिकारियों का संयुक्त दल का भी गठन किया गया है। ज़िला खाद्य अधिकारी ने बताया कि इसी कड़ी में तेजी ट्रेडर्स बैजलपुर से 24 क्विंटल, सदगुरू ट्रेडर्स उघरा से 20 क्विंटल, महावीर ट्रेडिंग, बीजा से 10 क्विंटल, बोडतरा निवासी संतोष कुमार साहू से 16 क्विंटल जांता निवासी जुगल किशोर माहेश्वरी से 48 क्विंटल कुल 118 क्विंटल अवैध धान की जप्ती कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। इस दौरान संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।आगामी दिनों में भी अवैध धान के परिवहन व विक्रय पर सतत् कार्यवाही जारी रहेगी।