पाटन। छत्तीसगढ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल की अस्थियां मंगलवार को संगम में विसर्जित की गईं। अस्थि कलश लेकर भूपेश के भतीजे इंद्रजीत बघेल, भतीजा राजेश बघेल, आकाश बघेल व गांव के पुरोहित विजय पहुंचे। तीर्थपुरोहित महावीर प्रसाद व आनंद कुमार भारद्वाज के तख्त पर मंत्रोच्चार के बीच पिंडदान की परंपरा पूर्ण की गई। वरिष्ठ तीर्थपुरोहित श्याम जी मिश्र श्यामू, पं. मुरारी मिश्र, विष्णु प्रसाद शर्माजेश मिश्र आदि रहे।