पाटन। समीपस्थ ग्राम मर्रा में 24 जनवरी दिन- बुधवार को मंडाई मेला का आयोजन किया गया है।
ग्राम पंचायत मर्रा के सरपंच पालेश्वर ठाकुर ने बताया कि प्रतिवर्ष गांव में मंडाई मेला का आयोजन किया जाता है इसी तारतम्य में इस वर्ष भी 24 जनवरी दिन बुधवार को मंडाई मेला आयोजित की गई है। विभिन्न प्रकार के व्यवसायिक प्रमुखों को अपना स्टाल लगाने सादर आमंत्रित की जाती है। रात्रि 10 बजे से लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम पूजा के फूल खल्लारी, जिला बालोद की रंगारंग प्रस्तुति होगी।