- किसी बड़ी घटना को दे सकता था अंजाम
- थाना उतई पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
उतई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) अनंत साहू एवं SDOP पाटन देवांश सिंह राठौर के द्वारा क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग कर कानून व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश पर थाना उतई प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय अपने स्टाफ के साथ दिनांक 16.01.2024 को थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर रवाना हुए थे कि मुखबीर के जरिये सूचना मिला कि जोरातराई बाजार के पास प्रहलाद विश्वकर्मा हाथ में गण्डासा लेकर लहरा रहा है, और लोगों को दिखाकर धमका रहा है कि सूचना तस्दीक व कार्यवाही हेतु गवाहों को साथ लेकर मौका पर पहुंचकर देखे तो एक व्यक्ति गण्डासा लेकर लहरा रहा, काफी भीड़ भाड़ इकट्ठा हो गया था, जिसे घेराबंदी कर पुछताछ करने पर अपना नाम प्रहलाद विश्वकर्मा पिता बलदाउ प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 42 साल साकिन जोरातराई थाना उतई का रहने वाला बताया, जिसके पास से अवैध रूप से रखे धारदार गण्डासा जिसमें लोहे का मुठ लगा हुआ कुल लंबाई 12 इंच को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी को अपराध धारा सदर में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उतई निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, सउनि नेमन सिंह साहू, प्र०आर० हेमन्त चंदेल, आरक्षक हुलेश्वर साहू, कमल नारायण साहू का सराहनीय योगदान रहा हैं।