▪️पैसे के लेनदेन को लेकर की गयी थी युवक की हत्या।
▪️फरार आरोपी लगातार स्थान परिवर्तित कर, कर रहा था गिरफ्तारी से बचने का प्रयास ।
▪️ पुलिस द्वारा फरार आरोपी के ठहरने वाले संभावित ठिकानों दुर्ग-भिलाई, रायपुर, बिलासपुर नागपुर, मुबंई, एवं भूवनेश्वर उड़िसा में दी जा रही थी लगातार दबिश ।
▪️एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना खुर्सीपार की संयुक्त कार्यवाही।
दुर्ग। दिनांक 08.03.2023 को प्रार्थी कौशल प्रसाद निवासी राजीव नगर मोची मोहल्ला ने थाना खुर्सीपार में रिपोर्ट दर्ज करायी कि मेरे पुत्र शुभम राजपूत को सेवक राम निषाद द्वारा पैसे की लेनदेन की बात को लेकर जान से माने की नियत से धारदार वस्तु कटर से गले में मारकर प्राण घातक हमला करते हुए हत्या किया गया है कि रिपोर्ट पर थाना खुर्सीपार में आरोपी सेवक राम निषाद के विरूद्ध अपराध क्रमांक 54/2023 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण में आरोपी सेवक राम निषाद को पूर्व में ही घटना के तत्काल बाद गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण में अन्य आरोपी तपन सरकार घटना के बाद से फरार था।
हत्या की उक्त घटना के फरार आरोपी तपन सरकार को हर संभव प्रयास कर पकड़ने हेतु श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के द्वारा निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अभिषेक झा (रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) डॉ. अनुराग झा (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक, (छावनी) श्री आशीष बंछोर (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक नरेश पटेल, निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी खुर्सीपार निरीक्षक उमेन्द्र टंडन, थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश शर्मा, थाना प्रभारी छावनी निरीक्षक सोनल ग्वाला, थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक केशव कोसले के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू एवं थाना खुर्सीपार की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा फरार आरोपी तपन सरकार के पतासाजी के क्रम में अलग-अलग टीमें बनाकर कार्यवाही हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा फरार आरोपी तपन सरकार के पूर्व घटित अपराध के केश पाटर्नर, गुर्गे एवं परिवार के सदस्यों से लगातार पूछताछ कर जानकारी जुटायी जा रही थी। पतासाजी हेतु विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। फरार आरोपी के ठहरने के संभावित स्थानों दुर्ग भिलाई के विभिन्न स्थान, रायपुर, बिलासपुर नागपुर, मुबंई, एवं भूवनेश्वर उड़िसा पर लगातार दबिश दी जा रही थी किन्तु फरार आरोपी अपना स्थान लगातार परिवर्तित करते जा रहा था। टीम द्वारा तकनीकी आधार पर भी फरार आरोपी की पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला कि फरार आरोपी तपन सरकार ग्राम जींदा चम्पारण जिला रायपुर के एक फार्म हाउस छीपकर रह रहा है कि सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर गुमराह करता रहा किन्तु तथ्यात्मक पूछताछ करने पर मेरे कहने पर सेवक राम निषाद द्वारा शुभम राजपूत की हत्या की घटना कारित होना स्वीकार किया। घटना के फरार आरोपी को छिपाने में सहयोग करने वाले व्यक्तियों की भूमिका की पृथक से जांच की जा रही है। अग्रिम कार्यवाही थाना खुर्सीपार से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना खुर्सीपार से सउनि नागेन्द्र बंछोर, यशवंत श्रीवास्तव, आरक्षक संदीप कुरें एवं एसीसीयू से सउनि राजेश पाण्डेय, शमित मिश्रा, प्र.आर. संतोष मिश्रा, चन्द्रशेखर बंजीर, सगीर खान, आरक्षक चित्रसेन साहू, बालमुकुंद, संतोष गुप्ता, राकेश चौधरी, अजय गहलोत की उल्लेखनीय भूमिका रही।
आरोपी का नाम –
01- तपन सरकार पिता आर. एन. सरकार उम्र 52 साल पायल मेडिकल के पास आकाश नगर सिकोला भाठा थाना मोहन नगर जिला दुर्ग।