भूतपूर्व छात्रों के सहयोग से महाविद्यालय का विकास संभव.. प्राचार्य डॉ शोभा श्रीवास्तव

पाटन. शासकीय चंदुलाल चंद्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन मे भूतपूर्व छात्र छात्राओं की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की शुरुवात महाविद्यालय प्राचार्य डॉ शोभा श्रीवास्तव को पुष्पगुछ भेंट कर किया गया। एलूमिनी प्रभारी जागृत कुमार ने बैठक के उद्देश्यों को विस्तार से बताये। भूतपूर्व छात्रों की ओर से चंद्रशेखर देवांगन ने महाविद्यालय के विकास गाथा को विस्तार से बताते हुए कहा की बहुत सी चुनौतियों का सामना करते हुए आज एक सुविधायुक्त महाविद्यालय की श्रेणी मे हमारा कालेज आ पंहुचा है। हेमंत बघेल ने कहा की मै खेल के माध्यम से कालेज से जुडा हुआ हु आप सभी से आग्रह करता हु किसी न किसी माध्यम से महविद्यालय से जुड़े रहिये और अपना योगदान कालेज के विकास मे देते रहिये। इसके अतिरिक्त अन्य छात्र छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए

अपनी प्रसन्नता जाहिर किये की इसी बहाने हम सभी अपने दोस्तों से मिल पाते है इसलिए महाविद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किये। डॉ साधना राहटगाँवकर विभागाध्यक्ष हिंदी ने महाविद्यालय की उपलब्धियों का बखान किये, वाणिज्य के विभागाध्यक्ष डॉ गौरव शर्मा ने मानसिक सहयोग कर विकास मे योगदान देने की बात कही। भूगोल के विभागाध्यक्ष डॉ सेवन भारती ने लाइब्रेरी से सभी छात्र छात्राओं को निःशुल्क सेवाएं देने की बात कही साथ ही कहा की पीएससी, यूपीएससी, नेट सेट की पुस्तके उपलब्ध है जिनका अध्ययन कर आप सभी लाभ प्राप्त कर सकते है। डीके भारद्वाज विभागाध्यक्ष प्राणीशास्त्र ने भूतपूर्व छात्र छात्राओं द्वारा लगातार मिल रहे सहयोग के बारे मे नाम सहित विस्तार से बताये। राजनीती विज्ञान विभागाध्यक्ष जितेंद्र मंडावी ने कहा की आपकी उपलब्धि से महाविद्यालय गौरवान्वित होता है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ शोभा श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा की भूतपूर्व छात्र छात्राओं का योगदान सदैव से कालेज को मिलता रहा है और आशा है की आगे भी मिलता रहेगा क्योंकि आप सभी के सहयोग से महाविद्यालय का विकास संभव है। भूतपूर्व छात्र छात्राओं के एसोसिएसन का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है इसके लिए आप सभी को आगे आकर पहल करने की आवश्यकता है और कहा की आप लोग योजना बनाकर बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर सकते है कालेज प्रबंधन सदैव आपके साथ है। सभी को बहुमूल्य समय देने के लिए वरिष्ठ प्राध्यापक बीएम साहू ने सभी का आभार व्यक्त किये। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक सहित बडी संख्या मे भूतपूर्व छात्र छात्राये उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *