*सुनील नामदेव बेमेतरा*
बेमेतरा12 जनवरी2024/- बेमेतरा के ब्लॉक बेरला शा मा शाला विद्यालय बहेरा के बच्चे खेल कार्यक्रम के लिये कुसमी जा रहे थे।रास्ते मे बहेरा मोड़ के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी । इस वजह से 25 बच्चों को चोट आयी है।सभी बच्चों को तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र बेरला में लाया गया जहाँ बच्चों का इलाज जारी है । मिली जानकारी अनुसार 5 बच्चों को फ्रैक्चर हो जाने के कारण रायपुर रिफर किया गया है।बाकी बच्चों की स्थिति सामान्य है ठीक है। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने बच्चों के बेहतर-से बेहतर इलाज के निर्देश दिये। बेरला एसडीएम उगल किशोर उर्वशा स्वास्थ्य केन्द्र बेरला जाकर बच्चों का हाल जाना।