राजिम मेला महोत्सव का नाम हर बार सरकार बदलने पर भी न बदले____इसके लिए विधायक रोहित को सिरजन ने दिया पांच सूत्रीय ज्ञापन

खबर हेमंत तिवारी

राजिम/नवनिर्वाचित विधायक रोहित साहू से जिला सिरजन लोक कला एवं साहित्य संस्था के कलाकारों ने प्रदेश के सबसे महत्व पूर्ण मेला राजिम के नाम आयोजन व्यवस्था मानदेय तथा कलाकार के प्रति हुए भेदभाव से समस्याओं से अवगत कराने पांच सूत्रीय मांग को सौंपा ।जिसे सुधारने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही है। सिरजन के कलाकारों ने विधानसभा में इतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई देते हुए शाल श्री फल और बुके भेंट कर सम्मानित किए।सिरजन के कलाकार प्रमुखों ने अपनी मांगों में प्रथम जिसमें प्रदेश में जैसे ही सरकार बदलती है वैसे ही राजिम मेला महोत्सव का नाम बदला जाता है अब की बार ऐसा न हो इसलिए यहां के स्थानीय साधु संत साहित्यकार कलाकार पत्रकार और जनप्रतिनिधि मिलकर नाम तय किया जाए ।जो कोई भी सरकार बने नाम यथावत रहे। अन्य मांग में रमन शासन काल में जिले के सभी कला दलों को बिना मतभेद का मंचीय अवसर भरपूर मानदेय और भोजन व्यवस्था हुआ करता था जो भूपे सरकार ने बहुत प्रयास या आंदोलन करने पर ही मुश्किल से नंदी मंच तैयार करके न्यूनतम मानदेय और लोकल भोजन व्यवस्था से निपटाया है जो अब की बार ऐसा न हो ।जिसके लिए न्यायालय से आदेश पारित करवाकर मुख्य मंच में रात्रिभर का कार्यक्रम हो ताकि सभी कला दलों को मुख्य मंच का अवसर के साथ साथ दर्शकों को इधर उधर भटकना न पड़े और रात्रिभर मनोरंजन कर सके। और सिरजन द्वारा विलुप्त हो रही लोक कला के संरक्षण में विगत दस वर्षों से लोक कला का आयोजन जिला स्तरीय पर चंदा एकत्रित कर किया जाता रहा है ।ऐसे आयोजन के लिए संस्था द्वारा शासन से लगातार मांग किया गया परन्तु कोई अनुदान नहीं मिला है ।इसलिए भी इस वर्ष कोपरा में हुए सिरजन लोक कला महोत्सव के लिए अनुदान राशि स्वीकृति कराने मांग रखी है ।विधायक रोहित साहू को सम्मानित करने और मांग करने वालों में सिरजन के प्रमुख संरक्षक नूतन लाल साहू संस्थापक गौकरण मानिकपुरी उपाध्यक्ष गंगा बाई मानिकपुरी सचिव यश कुमार साहू संयोजक खेम बाई निषाद और अन्य सदस्यों में योगेश चक्रधारी लीला बाई कंवर रजमत बाई मनी राम कंवर बिसन राम दौलत राम यादव बलराम विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *