छुरा- मामला छुरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रसेला का है जहां से दो स्कूली छात्राएं लापता हैं, परिजनों की मानें तो स्कुल जाने के नाम से 13 दिसंबर को घर से बैग लेकर निकलीं थी और घर वापस नहीं लौटी एक दो दिन परिजन अपने आस-पास व परिवार, रिश्तेदार में ढूंढ़े लेकिन नहीं मिल पाने पर छुरा थाने में मामला दर्ज कराया गया है लेकिन परिजनों का कहना है कि अभी तक पुलिस थाने से भी मिलने की कोई सुचना प्राप्त नहीं हुआ है। एक छात्रा कक्षा ग्यारहवीं के दो दुसरा छात्रा कक्षा नवमीं के बताया जा रहा है। और ये दोनों छात्रा सगी बहनें हैं वहीं दोनों छात्राओं के एक ही दिन लापता हो जाने से उनके मां बाप का खोजबीन करने में बुरा हाल है वहीं मां बाप काफी परेशान एवं दुखी हैं। वहीं परिजनों की मानें तो पुलिस का कहना है कि खोजबीन जारी है और पता चल जाने से तुरंत खबर करने की बात कही गई है। छुरा थाना प्रभारी ने कहा कि जांच जारी है हमारी पुलिस टीम जांच में लगी हुई है और बहुत जल्द ही हम दोनों छात्राओं को ढूंढ लेंगे।