रवेंद्र दीक्षित की खबर,,,,
छुरा@@कलार (सिन्हा) समाज छुरा परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले समाज के पदाधिकारियों ने विधायक निवास राजिम पहुचकर विधायक रोहित साहू से सौजन्य मुलाकात किये । इस मौके पर समाज के पदाधिकारियों ने गुलदस्ता एवं हार पहनाकर विधायक रोहित साहू का अभिवादन किये । साथ ही आने वाले 31 दिसम्बर को कलार समाज द्वारा हो रहे सहस्त्र बाहु जयंती में अतिथि के रूप पधारने निवेदन किये । विधायक रोहित साहू ने अतिथि के रूप में शामिल होने सहमति प्रदान किये। इस मौके पर कलार (सिन्हा) समाज के पदाधिकारी मण्डलेश्वर शिवलाल सिन्हा, कोषाध्यक्ष हरिराम सिन्हा, सचिव हेमंत सिन्हा, युवा मंच अध्यक्ष गुलशन सिन्हा, जिला कार्यकारिणी सदस्य युवा मंच कुलेश्वर सिन्हा, मोहेंद्र सिन्हा , मानसिंग सिन्हा, ग्राम प्रमुख रूपसिंह सिन्हा, प्रकाश सिन्हा आदि उपस्थित रहे ।