पाटन,,, आयुष्मान भारत के आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र मर्रा में राष्ट्रीय अंधत्व एवं दृष्टि हानि नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।शिविर छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई के राष्ट्रीय सेवा योजना तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। उक्त शिविर में ग्राम मर्रा के 112 लोगों की नेत्र जांच की गई एवं 57 लोगों को निःशुल्क प्रेसबायोपिक चश्मा वितरण किया गया।डॉ आशीष शर्मा बीएमओ पाटन ने बताया कि शिविर में स्वामी विवेकानंद तकनिकी विश्वविद्यालय भिलाई के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अमूल्य सहयोग प्राप्त हुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे पी मेश्राम के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग से श्री मोहम्मद आर शेख नेत्र सहायक अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाड़ाडीह ,श्रीमती हेमलता वर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, श्री एंटेश्वर साहू एवं सुश्री राधिका देवांगन ने उपस्थित ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की एवं आवश्यक सलाह प्रदान किए।