जीवन में कभी भी झूठ का सहारा ना ले – परमानंद महराज

पाटन / विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम मटंग में हो रहें श्रीमद शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन आज शिव की महिमा पर प्रवचन किया गया! कथा वाचक पंच कोसी धाम फिंगेश्वर युग पुरोहित परमानन्द महाराज ने कथा के दौरान बताया की जीवन में कभी भी झूठ नही बोलना चाहिए,चाहे परिस्थिति कितनी भी गंभीर क्यों ना हो ! एक झूठ को छुपाने के लिये हमे कितने ही झूठ का सहारा लेना पड़ता है! भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंग तथा उनके महिमा के बारे में बताया!उन्होंने आगे बताया की कांशी में स्नान मात्र करने से मानव के सारे पाप धूल जाते है! सभी देव में महादेव सबसे बड़े देव है! भगवान शिव बड़े ही भोले है! घर में शिव लिंग

स्थापना के विषय में बताया की शिव लिंग का आकार अधिक से अधिक बारह ऊँगली की चौड़ाई जितनी हो उतना बढ़ा रखे! इस अवसर पर पोशुराम निर्मलकर, भागवत वर्मा, घनश्याम पटेल,रमेश वर्मा,मनोज साहू,राजेश साहू, कार्तिक राम साहू, धिराजी राम साहू,भानु निर्मलकर,गन्नू पटेल,मनहरण साहू, गुड्डू निर्मलकर, धर्मेंद्र वर्मा, तेनसिंह निर्मलकर, बल्दु साहू, सविता साहू, सरोज साहू, रामसहाय साहू, दिपक बारले, नरोत्तम अग्नेकर, बिसाहू चंदन, आंनद ठाकुर, द्वारीका साहू, सुन्दर धीवर, सुशील वर्मा, विश्राम साहू,पवन बया, कृपाल वर्मा,गणपत साहू, प्रेमप्रताप वर्मा, रोहित निर्मलकर, रूपेंद्र सेन सहित ग्रामीण उपस्थित रहें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *