लिंग आधारित हिंसा से निपटने एवं महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों का जागरूकता अभियान 22 दिसम्बर तक

दुर्ग, 19 दिसम्बर 2023/महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्ग द्वारा नई चेतना जंेडर अभियान 2.0 के अंतर्गत लिंग आधारित हिंसा से निपटने एवं महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों का जागरूकता अभियान 22 दिसम्बर तक जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय शर्मा की मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान के अंतर्गत शासकीय डॉ.डब्ल्यू.डब्ल्यू.पटनाकर गर्ल्स पी.जी. कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सुश्री प्रीति बाला शर्मा, संरक्षण अधिकारी नवा बिहान श्रीमती सीता कन्नौजे, आईसीपीएस महिला एंव बाल विकास विभाग श्रीमती अवंती साहू, केन्द्र प्रशासक सखी वन स्टॉप सेंटर श्री जय पटेल द्वारा विभिन्न विषयों से अवगत कराया। जागरूकता अभियान में अधिनियम अंतर्गत गठित आंतरिक शिकायत समिति, स्थानीय समिति के गठन, कार्य प्रणाली, जांच प्रक्रिया एवं दण्डात्मक प्रावधान संबंधी जानकारी, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961, टोनही प्रताड़ना निवारण के लिए कानून एवं विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं नई चेतना जेंडर अभियान 2.0 के अंतर्गत लिंग आधारित हिंसा से निपटने एवं महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राएं एवं महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *