खबर हेमंत तिवारी
पाण्डुका/ बीते 24 नवंबर को रीना सिन्हा 19 वर्ष की मृत्यु को सुलझाने में पुलिस ने सफलता हासिल कर लिया जिसमें मृतक रीना के पति आदित्य सिन्हा को दहेज प्रताड़ना के मामले में धारा 304 बी के तहत मामला दर्ज का रिमांड पर जेल भेज दिया गया है हालांकि पुलिस मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।जिसमे और स्पष्ट हो जाएगा की आखिर रीना की मौत का जिम्मेदार कौन पति ,परिवार या प्रेमिका ,,,,,आरोपी ने प्रताड़ना का आरोप स्वीकार किया देवउठनी एकादशी के दिन सुबह रीना की मृत्यु की घटना से ग्राम सहित आसपास अंचल स्तंभित था ।क्योंकि आठ माह पहले रीना की शादी अतरमरा निवासी आदित्य पिता मनराखन सिन्हा से हुई थी और रीना 4 माह की गर्भवती थी और उसके दो दिन पहले आंगनवाड़ी में टीकाकरण करवा कर आई थे ऐसे में अचानक हुई उसकी मृत्यु को लेकर तरह-तरह की बातें गांव सहित अंचल में होने लगी थी। साथ ही रीना की मृत्यु के बाद उसके बिस्तर में दो लाइन का सुसाइड लेटर भी मिला था। जो हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश नजर आ रहा है।तो वही मौत के बाद गांव के एक डॉक्टर को दिखाने के बाद उसे नवापारा के प्राइवेट अस्पताल ले
गए फिर वहां जब बात नही बना तो सरकारी अस्पताल ले गए जहा रीना को मृत घोषित कर दिया गया जब सरकारी अस्पताल में मृत्यु हो जाना घोषित हो गया तब रीना के परिवार वाले को जानकारी दी गई । बेटी के दुख कार्यक्रम में पहुंचे रीना के मां ने अपने परिवार वा गांव वालो के साथ सैकड़ों की तादात में थाना पांडुका, एसपी गरियाबंद और थाना मगरलोड में आरोपी दामाद के खिलाफ आवेदन की थी जिसमें उसने अपने दामाद के ऊपर बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था और बार-बार दामाद द्वारा रीना को मायके में बैठने की बात कहता था ।आखिर क्यों इस तरह अपनी पत्नी के साथ एसे व्यवहार का क्या कारण था जो अभी क्लियर नहीं हूवा है । और अभी पूरा खुलासा होना बाकी है पर सूत्रों की माने तो आरोपी आदित्य सिन्हा का पास के गांव में एक लड़की के साथ अवैध संबंध होना बताया जा रहा है ।हालांकि हम इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते पर पुलिस अगर उसके मोबाइल को डिटेल खंगालती है तो बहुत सारे राज बाहर आएंगे उसमें जिस लड़की के साथ वहां लगातार बात कर रहा था कहीं उसी ने तो पत्नी की मौत के लिए उकसाया होगा इस तरह बहुत सारी सवाल है जो पुलिस जांच का हिस्सा है।और पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है।और पी एम रिपोर्ट आने के बाद इस पुरी कहानी से पर्दा उठेगा ।।_______________________एस डी ओ पी गरियाबंद पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि आरोपी आदित्य को दहेज प्रताड़ना हत्या की धारा 304 बी के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है आगे मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद और कार्रवाई की जाएगी जांच चल रही है