एसपी बेमेतरा भावना गुप्ता (IPS) ने ली शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से मतगणना संपन्न कराने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक।* • बिना परिचय पत्र के किसी को भी परिसर के अन्दर जाने की इजाजत नहीं।* मतगणना कक्ष पर मोबाइल फोन, धूम्रपान पूर्णतः प्रतिबंधित

।* *सुनील नामदेव बेमेतरा* आज दिनांक 02.12.2023 दिन शनिवार को पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से मतगणना संपन्न कराने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक लिए। जिसमें ज़िले की तीनों विधानसभा 68 साजा, 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ का मतगणना कार्य कृषि उपज मंडी परिसर बेमेतरा में स्थित भवन (कक्ष) में होना है जिसकी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिये। कृषि उपज मण्डी बेमेतरा परिसर में स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था और सुरक्षा बलों की डियूटी, बैरिकेडिंग आदि के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा, नवागढ़ और साजा की मतगणना कल 3 दिसम्बर 2023 (रविवार) को जिला मुख्यालय के कृषि उपज मंडी परिसर के अन्दर बनाये गये मतगणना कक्ष में सबेरे आठ बजे से होगी। कृषि उपज मंडी में रविवार को होने वाले मतगणना को लेकर जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता तैयारी की गई है। विधानसभा निर्वाचन की मतगणना कल रविवार 3 दिसम्बर 2023 को सुबह 08 बजे से की जायेगी। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से कृषि उपज मण्डी बेमेतरा परिसर मतगणना स्थल में तीन लेयर में की गई सुरक्षा व्यवस्था एवं पहली और बाहरी स्तर में की गई सुरक्षा एवं पार्किंग व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधिकारियों को जानकारी देकर आवश्यक निर्देश दिये। पहली और बाहरी स्तर पर जिला पुलिस बल की तैनाती रहेंगी। द्वितीय और मध्य स्तर पर स्टेट आर्म फोर्स सुरक्षा करेंगी। तृतीय स्तर पर सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल (केन्द्रीय सुरक्षा फोर्स) के हवाले सुरक्षा रहेंगी। सम्पूर्ण मतगणना क्षेत्र सीसीटीवी कैमरों के निगरानी में है। मतगणना तीसरी आँख (सीसीटीवी कैमरा ) की निगरानी में होगी। मतगणना स्थल में केवल उम्मीदवार, उनके निर्वाचन अभिकर्ता व मतगणना एजेंट को ही जाने की अनुमति रहेगी। शांतिपूर्ण मतगणना एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु कृषि उपज मंडी के मुख्य प्रवेश द्वार (प्रवेश द्वार क्रमांक 01) से सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। प्रवेश द्वार क्रमांक 01 से मतगणना स्थल में केवल उम्मीदवार, उनके निर्वाचन अभिकर्ता व मतगणना एजेंट को ही जाने की अनुमति रहेगी। अधिकृत व्यक्ति निर्धारित पहचान पत्र के साथ मतगणना स्थल एवं परिसर में पैदल प्रवेश करेंगे। उनके वाहनों की पार्किंग के लिए तीन जगह व्यवस्था की गयी है। पहला मंडी मुख्य प्रवेश द्वार के सामने का एक तरफ का मार्ग (सिग्नल चौक से लेकर गस्ती चौक तक), दूसरा गस्ती चौक पास पार्किंग स्थल और तीसरा गस्ती चौक से दुर्गा मंदिर के मध्य स्थित स्थान में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गयी है। बिना परिचय पत्र के किसी को भी परिसर के अन्दर जाने की इजाजत नहीं होगी। मतगणना में लगे अधिकारी-कर्मचारी रायपुर रोड वाली सड़क (प्रवेश द्वार क्रमांक-2) से प्रवेश करेंगे, जिनके लिए धान खरीदी स्थल के पास में वाहन पार्किग की व्यवस्था की गयी है। मतगणना कक्ष में ले जाने वाली सामाग्री कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17 सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निगआफिसर द्वारा प्रदाय किये गये EVMs& VVPATs की सूची जो विधानसभा के विभिन्न मतदान केन्द्रो में प्रयोग में लायी गई है। प्लास्टिक पेन/पेंसिल। मतगणना कक्ष में मोबाईल फोन, आई पेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण, बिडी, सिगरेट, गुटखा एवं अन्य अनुचित सामग्री लाना प्रतिबंधित है। इस मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, प्रशिक्षु डीएसपी बृज किशोर यादव, सहायक कमांडेंट शिव कुमार निषाद एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *