खबर हेमंत तिवारी
_छुरा / वन परिक्षेत्र कार्यालय छूरा से लगे लगभग 12 किलोमीटर दूर खेत में धान कटाई करने माता-पिता के साथ के साथ गई एक चार वर्षी बच्ची के ऊपर तेंदुआ ने हमला कर दिया हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गया पूरा मामला छुरा वन परिक्षेत्र के ग्राम रक्सी, नवाडीह का है ।खेत मे धान कटाई के दरमियान तेंदुआ ने पीछे से हमला कर दिया जिसमे अनीता पिता झीरन राम ध्रुव के चेहरे पर बुरी तरह तेंदुवा के नाखून के निशान है ।जिसे तुरंत छुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे लाया गया फिर बेहतर इलाज के लिए गरियाबंद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।तो वही इलाके में वन विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बता दें कि छूरा सहित गरियाबंद जिले के वनों में जंगली जानवर हसिये पर है। अवैध शिकार और जंगल में वन अधिकार पट्टा की वजह से जंगली जानवरों का प्राकृतिक निवास पुरी तरीका से तबाह हो गया है और जो कुछ बच गया उसने गुजराती और राजस्थानी भेड़ बकरी वाले चरवाहे अपने हजारों की संख्या में मवेशी घुसा कर चराई कर रहे हैं जिस वजह से बेचारे जंगली जानवर बिदक कर जाए तो कहां जाए उन्हें खेतों में या गांव में शरण लेना पड़ रहा है। हालांकि यहां वन विभाग का कार्य मेडल देने लायक नहीं है। पर कर्मचारी अधिकारी को अपने विभाग के निर्माण कार्य और वेतन तक ही सीमित कर दिया है जंगल का रखरखाव और बचाव केवल वन विभाग के कार्यक्रम और आयोजन में दिखता है और असल में तो कर्मचारी केवल खाना पूर्ति कर अपने आवास में दिन काट रहे हैं यही वजह है कि अब जंगली जानवर जिसमें हाथी तेंदुआ लकड़बग्घा भालू जैसे खूंखार जीव जंतु गांव की और शरण ले रहे हैं ।_________________वहीं इस बारे में वन परिक्षेत्र अधिकारी छुरा धीरेंद्र साहू से पूछे जाने पर बताया कि बच्ची के स्वास्थ पर नजर बनाए हुए हैं अभी सीटी स्कैन और कराएंगे इलाके में 4 दिन पूर्व तेंदुवा देखे जाने की सूचना मिली थी उसके बाद अलर्ट जारी कर दिया था एवं आसपास गांव में मुनादी भी कर दिया गया है वन विभाग की टीम को रात्रि गस्त पर लगाया गया है जो आसपास गांव में नजर बनाए हुए हैं