उतई . दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय, मचान्दुर में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एचआईवी एड्स की रोकथाम एवं बचाव से संबंधित जागरुकता हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रेड रिबन क्लब एवं यूथ रेड क्रॉस तथा रासेयो के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों एवं अधिकारियों- कर्मचारियों द्वारा एचआईवी/एड्स की जनजागरूकता संबंधित प्रतिज्ञा ली गई। आयोजित गोष्ठी में एड्स के बारे में फैली विभिन्न भ्रांतियां से विद्यार्थियों को अवगत कराते हुए उन्हें एड्स से बचने के समस्त उपायों की जानकारी संयोजक डॉ अंबरीश त्रिपाठी द्वारा साझा की गई। इस अवसर पर रासेयो कार्यक्रम अधिकारी विकास तान्डेकर ने विद्यार्थियों को एड्स की बीमारी से संबंधित निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 1097 के बारे में जानकारी दी। समाजशास्त्र के प्राध्यापक एन एस इक्का ने इस बिमारी से जुड़े सामाजिक टैबू को निराधार बताते हुए हमें अधिक सम्वेदनशील होने के बात कही। एड्स के प्रति जागरूकता के प्रसारण हेतु विद्यार्थियों में इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में नीलोफर ,झमित एवं जीनत परवीन तथा रंगोली प्रतियोगिता में याचना, हिमांशी, मृदुला, गंगोत्री, डिंपल, संगीता तथा पोस्टर प्रतियोगिता में शैलेश, योगिता, हिमांशी, डिंपल सहित विभिन्न छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की। महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों ने मानव शृंखला बनाकर रेड रिबन के प्रतीक को बनाया।