केवटनवागांव में मोर संगवारी मोर मितान चौपाल लगाकर दी परिवार नियोजन की जानकारी

देवरीबंगला / खंड चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में जनसंख्या स्थरीकरण चौपाल का आयोजन आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ केंद्र केवट नवागांव में किया गया। पुरुष नसबंदी से नहीं है कोई नुकसान :-बीईटीओ एस एल गंधर्व ने परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी निभाने हेतु लोगों को जागरूक किया एवं पुरुष नसबंदी से किसी भी प्रकार की शारीरिक कमजोरी तथा नुकसान नहीं होने की भी जानकारी दी साथ ही लोगों को यह भी जानकारी प्रदान की गई कि वह पुरुष नसबंदी करके दूसरे दिन कम पर जा सकते हैं! विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक दिनेशचंद्र खर्कवाल ने बताया की पुरुष नसबंदी से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं एवं इसकी विधि बहुत ही सरल और आसान है जिसमें किसी भी प्रकार के चीर फाड़ की आवश्यकता नहीं होती तथा आसान तरीके से एक ही दिन में व्यक्ति अपने घर जा सकता है साथ ही लोगों को परिवार नियोजन के अस्थाई साधन के संबंध में जानकारी दी। मोर संगवारी मोर मितान चौपाल के कार्यक्रम में विकासखंड डोंडी लोहारा से राकेश ठाकुर, लोकेश ध्रुव, सुरेगांव से नागेश साहू , उषा देवांगन, आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र से सुभाष देशमुख, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी देवानंद रात्रे, मितानिन देवकी निषाद, भगवती विश्वकर्मा, किनेश्वरी निषाद,, टिकेश्वरी पटेल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा ठाकुर एवं ग्रामीण उपस्थित थे!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *