*रायपुर, टिकरापारा बेटी बचाओ मंच ने आंवला नवमी पर आवला पूजन, राजगीत ,सुआ नृत्य, खो खो, रस्सा खींच व अन्य विविध गेम्स का आयोजन किया। महादेव घाट स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मंच के महिला पदाधिकारियों ने परिवार के समृद्धि की कामना के साथ आवला पेड़ का विधि विधान से पूजन, आरती कर मौली धागा लपेटकर फेरे किया। मंच के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा ने आवला पूजन का शास्त्र सम्मत महत्व को बताते हुए कहा कि इस दिन आवला पूजन से भगवान विष्णु, शिवजी तथा लक्ष्मी माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है । आयोजन में उषा यादव ने राज गीत अरपा पैरी के धार ,,,,को प्रस्तुत किया
। पदाधिकारियो ने सुआ गीत के साथ नृत्य, खो-खो तथा रस्सा खींच प्रतियोगिता का आयोजन के साथ खूब एंजॉय किया ।रस्सा खींच मे नीतू साहू, रीना ठाकुर तथा उषा निषाद ग्रुप विजेता व अंजलि यदु, किरण कर्स तथा सुप्रिया धुवारे की टीम उपविजेता घोषित हुए। सुआ नृत्य में रुपा यदु, उषा यादव, सुषमा यादव, एकता यादव, कैलाश यादव ,बसंती यादव तथा खो खो में सुप्रिया धुवारे को पुरस्कृत किया गया। अंत में पदाधिकारी ने अपने साथ लाए लजीज व्यंजन के साथ खीर ,पूडी, कढ़ी ,चिला, फरा व पुलाव का भरपूर आनंद लिया। संचालन अंजली यदु तथा आभार सुप्रिया धुवारे ने किया।