अस्मिता खेलों इंडिया में खेलेंगी नगर की बेटियां

छुरा@@@@@खेलों के क्षेत्र में अग्रणी बन रहे छुरा नगर के लिए फिर एक बार उपलब्धि भरा दिन आने वाला है नगर की तीन बेटियां कुमकुम ध्रुव,खेमिन पटेल एवं लछवन्तीन कोसले पुन: भारोतोलन महिला वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने जा रही है पश्चिम बंगाल के कलकत्ता शहर में 1-5 दिसंबर तक आयोजित अस्मिता खेलो इंडिया भारोत्तोलन प्रतियोगिता 2023 के लिए छत्तीसगढ़ की टीम में इन्हे भी शामिल किया है जो अपने अपने भार वर्ग में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगी विदित हो कि कुमकुम ध्रुव कक्षा 12 वी तथा लछवन्तीन कोसले कक्षा 12 वी दोनों शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय की छात्राएं है व खेमिन पटेल निजी कचना धुरवा महाविद्यालय की छात्रा है तीनों खिलाड़ियों ने पूर्व में भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी है एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर चुकी है इन खिलाड़ियों को आनलाइन प्रशिक्षण के माध्यम से कोच प्रमोद सिंह ठाकुर सेवानिवृत्त पीटीआई द्वारा तरासा जा रहा है कलकत्ता में होने वाले प्रतियोगिता तक पहुंचाने के लिए जिला भारोत्तोलन संघ की ओर से विशेष प्रयास किया गया साथ ही इन खिलाड़ियों को वहां पहुंचाने के लिए संरक्षक के रुप में भारोत्तोलन संघ के सहसचिव शीतल ध्रुव साथ में लेकर जायेंगे।इन खिलाड़ियों की इस उपलब्धि के लिए बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है बधाई देने वालों में तोकेश्वरी मांझी जनपद अध्यक्ष,यशवंत यादव जिलाध्यक्ष भारोत्तोलन संघ,के के साहू प्राचार्य,छतर सिंह ठाकुर मानसिंह निषाद,नरेंद्र पटेल,इमरान मेमन, आर के ध्रुव अतिरिक्त सीईओ, लेखराज धुर्वा अध्यक्ष सरपंच संघ ब्लॉक छुरा,सज्जन शर्मा,दिनेश कोठारी,वीरेंद्र ठाकुर बीईओ कार्यालय,हीरालाल साहू सचिव भोलेशंकर जायसवाल,विनोद देवांगन,रेवेन्द्र दीक्षित, देवनारायण यदु,शिव ठाकुर, राजकुमार लहरे,रुपनाथ बंजारे जिलाध्यक्ष छग मजदूर संघ, पुनितराम ठाकुर,मिथलेश सिन्हा, अर्जुन धनंजय सिन्हा,टंकेश्वर मरकाम,यूनूस खान,विमल पुरोहित,प्रदीप गुप्ता व्यवसायी, थानसिंग निषाद,तरुण निर्मलकर,विनोद यादव दिनेश साहू महाविद्यालय प्राचार्य आदि प्रमुख हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *