खबर हेमंत तिवारी
पांडुका/ पांडुका थाना क्षेत्र अंतर्गत रजनकटा मोड़ के पास नशे में चूर एक ट्रक चालक ने ग्राम र वेली से पांडुका आदिवासी आश्रम पढ़ने आ रहे तीन स्कूली छात्राओं को सुबह करीब 10 बजे ठोक दिया जिसमें तीनों बच्चों को काफी चोट पहुंची है। जिसको फिर 108 की मदद से रायपुर रिफर किया गया जहां तीनों बच्चों का इलाज चल रहा है। बता दे की तीनों बच्चे रवेली ग्राम पंचायत से है जो पाण्डुका आदिवासी आश्रम में पढ़ते हैं जिसमें डिगेश पिता टुकेश्वर कश्यप योगेश पिता गीतेश्वर कश्यप ,उत्तम पिता ताराचंद कश्यप तीनों घर से पाण्डुका अपने पिता के सुपर स्प्लेंडर गाड़ी से पढ़ने आ रहे थे ।वहीं ट्रक ड्राइवर धान भरने के लिए जतमाई मार्ग की ओर धान खरीदी केंद्र आ रहे थे। इसकी जानकारी परिवार को मिला तो तत्काल फिर तीनों बच्चों को लेकर 108 की मदद से रायपुर ले जाया किया गया तीनों बच्चे एक ही गांव के और एक ही परिवार के बताया जा रहे हैं वहीं इसमें से घायल हुए छात्र के पिता गीतेश्वर कश्यप ने बताया कि ट्रक ड्राइवर नशे में चूर था और पांडुका पेट्रोल पंप से बा मुश्किल ट्रक चलाते चारोधाम चौक से निकला और सड़क पे कई वाहनों को चपेट में लेने से बचते बचाते रजनकटा मोड़ के पास पहुंचा फिर स्कूली बच्चों ने ट्रक की अनियंत्रित गति को देखते हुए मोटरसाइकल को किनारे में ले जाकर खड़ा कर दिया पर नशेड़ी ट्रक चालक ने आकर उन्हें ठोक दिया घटना को लेकर आंचल में काफी रोश व्याप्त है क्यों की तेज गति से चलने वाले हाईवा गाड़ी वा ट्रक की स्पीड अंचल के भिड़ भाड़ इलाके कम होने का नाम नहीं ले रहा है।तो वहीं आश्रम पाण्डुक में रहकर पढ़ने वाले बच्चे का घर से आना-जाना कर रहे थे जिसको लेकर सवाल खड़ा हो रहा है नियमानुसार बच्चों को आश्रम में रहना पढ़ना है। एसे में घर से आना जाना कहा तक सही है ।ट्रक के टक्कर से मोटर साईकिल की परखच्चे उड़ गए है और छात्रों को गंभीर चोट भी लगा है जिसमे एक छात्र का पैर बुरी तरह से जख्मी बताया जा रहा है। रायपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। तो वही स्थानीय पुलिस मामले को लेकर जांच कर रहा है।