पाटन,,, ग्राम उफरा में सिद्ध बाबा कुटी में मंड़ाई मिलन का आयोजन किया गया जिसमें बाबा कुटी के स्थान पर स्थित सिद्ध दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया है। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि लम्बे अरसे से खारून नदी के तट पर बसा सिद्ध बाबा कुटी के स्थान पर प्रतिवर्ष दीपावली त्यौहार के बाद आने वाले मंगलवार को मंड़ाई मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर ग्राम उफरा के सरपंच ढालसिग ठाकुर, उपसरपंच गायत्री साहू, ग्राम प्रमुख लखेश्वर साहू, पूर्व ग्राम प्रमुख राधेलाल साहू, रामरतन साहू,ओमप्रकाश साहू, ग्राम पंचायत उफरा के सचिव पुनीत राम हिरवानी, नरेन्द्र पटेल, प्रदीप ठाकुर, धर्मेंद्र साहू,जैन यदु, ग्राम महुदा निवासी युगल किशोर साहू,सुकालु राम साहू और अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।