छुरा @@@@@नशे से आजादी पखवाडा मनाना है गरियाबंद जिला को नशा मुक्त बनाना है। जिले के पुलिस कप्तान उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम काम्बले के निर्देशन में जिले में नशा मुक्ति अभियान संचालित है जिसके तारतम्य में आज दिनांक 21.11.2023 को ग्राम मडेली में श्री डी.सी. पटेल अति० पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के द्वारा नशे के दुश्प्रभाव को विस्तार से बताते हुये नशे की लत से परिवार व नकारात्मक प्रभाव पडता है, इसलिए किसी भी प्रकार के नशे की आदत पहले व्यक्ति को उतेचित करती है लेकिन जैसे जैसे आप उसकी गिरफ्त में आते जाते है, वह व्यक्ति भीतर से नकारात्मक सोच बढने लगती है तथा आत्म विश्वास कम लगता है, जीवन में निराशा के भाव आने लगते है, जो आपकी सफलता और आपके जीवन में रोज मर्रा के काम में बाधक बनती है, नशे की वजह से अर्थिक तंगी से गुजरना पडता है, आज काफी युवा नशे के गिरफ्त में है, भावी पीढी पर पड़ रहे नशे के प्रभाव से परिवार व समाज व्यथित होता है। इस बुराईयो से लडने आम नागरिको एवं महिला कमाण्डो तथा शाति समिति के सदस्यो को नशा मुक्ति अभियान में बड चढकर भाग लेने अपील की गई। कार्यक्रम में ग्राम संरपंच श्रीमति लक्ष्मी ठाकुर उप संरपंच श्री भीखम सिंह ठाकुर, श्री जोहत सिन्हा ग्रामीण अध्यक्ष, श्री किशन नंदे, श्री लालाराम यदु, श्री ईश्वर लाल निर्मलकर, श्री देवीसिंह ठाकुर सहित ग्राम मडेली के 150 की संख्या में महिला एवं पुरुष तथा थाना प्रभारी छुरा प्रशिक्षु डी०एस०पी श्री प्रवीण भारती एवं थाना छुरा का स्टाफ उपस्थित रहा।
नशे के खिलाफ आजादी पखवाड़ा मनाया गया
