रायपुर, बेटी बचाओ मंच रायपुर जोन तथा डगनिया परिक्षेत्र ने अनुपम गार्डन में आंवला नवमी का आयोजन किया। मंच पदाधिकारियो ने सर्वप्रथम विधि विधान से आवला पूजन तथा मौली धागा से 11 परिक्रमा कर लक्ष्मी माता की स्तुति गान किया । तत्पश्चात मंच के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा ने आंवला नवमी के महत्व को प्रतिपादित किया। उक्त अवसर पर भानुरंभा चंद्राकर को अनुशासन पर श्रेष्ठ अवार्ड, रंजना वर्मा तथा नीरू वर्मा को लगातार सक्रियता पर श्रेष्ठ कार्यकर्ता अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने प्रशस्ति पत्र तथा गिफ्ट प्रदान किया । अंत में स्नेह भोज का आयोजन किया गया । आयोजन में मुख्य रूप से मृणालिनी मिश्रा ,आशा शर्मा ,वैजयंती चतुर्वेदी, कृष्ण वर्मा, भानुरंभा चंद्राकर, रंजना वर्मा, नीरू वर्मा, कौशल्या चंद्राकर, वैशाली दुबे, रुचि पटेरिया, खिलेश्वरी जायसवाल, श्रद्धा नामदेव, गीता दीवान, सूर्यकांता कश्यप ,भारती दुबे ,संतोषी पांडे, शोभा मिश्रा, सुकेश तिवारी , सरिता तिवारी, माधुरी तिवारी, अनीता केसरवानी, आशा दुबे सहित पदाधिकारी व सदस्य गढ़ शामिल थे ।