पाटन।विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धौराभांठा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में रैली के माध्यम से चुनाव प्रचार किया। रैली में मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल अपेक्स बैंक डायरेक्टर राकेश ठाकुर सहित शामिल होकर गाँव मे रैली निकालकर मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भारी बहुमत से विजयी बनाने समर्थन मांगा। चैतन्य बघेल ने कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित विभिन्न घोषणाओं के बारे में बताया उन्होंने महिलाओं की समृद्धि व किसानों को मजबूती प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पक्ष में मतदान करने की अपील किया।
मौके पर फेकारी सोसायटी अध्यक्ष प्रदीप चंद्राकर,शेखर चंद्राकर, अगेश्वर साहू,भूषण साहू,राजेश्वरी चंद्राकर, बिंदेश्वरी मेश्राम, रेखराम साहू, राजू निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।