अवैध शराब के खिलाफ थाना रानीतराई पुलिस की कार्यवाही

● एसडीओपी पाटन के नेतृत्व में थाना रानीतराई पुलिस द्वारा ग्राम आशोगा में बिक्री करने हेतु रखे अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्यवाही।

● ग्राम दरबार मोखली में अवैध शराब बिक्री करने की नियत से परिवहन करते दो व्यक्तियों को पकड़ा गया।

पाटन। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग जिला दुर्ग के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत साहू के दिशा निर्देश में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी देवाश सिंह राठौर के नेतृत्व में ग्राम असोगा में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने दिनांक 11.11.2023 को विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी रानीतराई प्रकाश कांत एवं टीम द्वारा कार्यवाही की गई. मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम अशोगा में एक व्यक्ति बिक्री करने हेतु बढी मात्रा में अवैध शराब रखा है की सूचना पर टीम गठित कर ग्राम असोगा की ओर सूचना तस्दीक हेतु रवाना किया गया मौके पर रेड करने पर सुखराम जागडे पिता स्व रहिपाल जागडे उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम असोगा के घर से 05 पेटी खाकी रंग कार्टून के अंदर विदेशी मदिरा प्रत्यक कार्टुन में 12 बोतल कुल 60 बोतल मैकडॉवेल नंबर वन कीमती 54,000 रू तथा ग्राम असोगा के ही कल्याण सोनवानी पिता स्व प्रमुदयाल सोनवानी उम्र 54 वर्ष के घर से 04 पेटी खाकी रंग के कार्टून के अंदर प्रत्येक कार्टून में 50-50 एवं एक खाकी रंग के कार्टुन में 40 पौवा कुल 240 पव्वा ब्लू चीप व्हिस्की अग्रेजी शराब कीमती48960 बरामद किया गया वहीं नाला के पास ग्राम दरबार मोखलि में (1) विजय वर्षा बिज्जू पिता स्व० दिनेश यादव उम्र 30 वर्ष (2) मोन्टी राजा सोनी पिता सुरेश सोनी उम्र 24 वर्ष दोनों निवासी वार्ड नंबर 19 कैलाश नगर दुर्ग थाना मोहन नगर द्वारा शराब बिक्री करने की नियत से परिवहन करते पाए जाने से उक्त दोनों आरोपियों के कब्जे से एक पेटी खाकी रंग के कार्टुन के अंदर कुल 21 बोतल तथा एक काले रंग के बैग के अंदर 12 बोतल कुल 33 बोतल रॉयल चैलेंज अग्रेजी शराब कीमती 37.455 रू एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त एक सफेद रंग की स्कूटी एक्टीवा क्रमांक सीजी 07 बी 4085 कीमती 30,000 रू को जप्त किया गया. आरोपीयों से शराब रखने के समय में वैध कागजात प्रस्तुत करने हेतु नाटिम देने पर आरोपीयों द्वारा कोई कागजात नहीं होना बताए जाने पर आरोपीयों के विरुद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्री देवाश राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी प्रकाश कात उपनिरीक्षक नरसिंह साहू, उपनिरीक्षक गोवर्धन ठाकुर सउनि गिरधारी यादव, सउनि रेमन साहू, पजार लोकेश लहरी आरण गौरव पाण्डे आर० तुलेश धनकर, आर० धनजय सिन्हा र विलेश साहू की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *