हाथी के हमले से बुजुर्ग की मौतगांव में पसरा मातम

खबर हेमंत तिवारी

पांडुका/ वन परिक्षेत्र पांडुका के अंतर्गत पोंड बिट के ग्राम नागझर में लगभग 5 बजे शाम को एक दंतेल हाथी के हमले से बुजुर्ग की मौत हो गई बुजुर्ग बिशन सिंह कंवर लगभग 60 वर्षीयअपने खेत में धान के कटे हुए फसल की इकट्ठा करने गए थे और इसी दरमियान अचानक जंगल से निकलकर हाथी आ धमका और हमला कर दिया जिससे बिशन सिंह की मौके पर मौत हो गई ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की लापरवाही की वजह से यह घटना हुआ है केवल व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर मैसेज कर वन विभाग अपनी जिम्मेदारी की खाना पूर्ति कर रहे हैं जिस वजह से इतनी बड़ी घटना हो गई ।यह दतेल पिछले बीती रात महासमुंद से होकर पांडु का परिक्षेत्र पहुंचा था और पोंड बिट के बीच जंगल में छुपा हुआ था हालांकि वन विभाग और हाथी मित्र दल के लोग व्हाट्सएप में अपना दायित्व निभाते हुए मैसेज कर दिया था पर इतना ना काफी था।और एक की एक बुजुर्ग की मौत हो गई ये वही नर हाथी है जो अपने दल से बिछड़ कर घूम रहा है इसका नाम Me 3 बताया जा रहा है मौके पर वन विभाग और पुलिस की टीम पहुंच गई है। त्यौहार में इस तरह एक घर में मातम पसर गया जिसकी जिम्मेदारी कहीं ना कहीं वि भाग की बनती है जो अपने कर्तव्य को सही नहीं निभा पा रहे हैं केवल हाथी के पीछे-पीछे या फिर सोशल साल मीडिया में अलर्ट कर रहे हैं। इस घटना से परिवार सहित पूरे गांव में पूरा मातम पसर गया है।क्यों की बिसन सिंह गांव में सीधे साधे व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे।वहीं मृतक के परिजन पांडुका में दिवाली की खरीदारी भी करने आए थे जैसे उन्हें इस घटना के बारे में पता चला उन्होंने हाथ खरीददारी छोड़ सीधा घर की ओर दौड़े ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *