पाटन,, छत्तीसगढ़ क्रांति सेना की राजनीतिक विंग जोहार छत्तीसगढ पार्टी के नाम से राज्य के विधानसभा में प्रत्यासी चुनाव में अपना किस्मत अजमा रहे है पाटन विधानसभा में क्रांति सेना के शुरुवात के समय से ही संगठन जोड़ने के काम में लगे ग्राम गुजरा निवासी मधुकांत साहु को छत्तीसगढ़ जोहार पार्टी से पाटन में चुनाव में लड़ रहे है, बाहु बल धन बल के बीच धन अभाव में मतदाताओं के समक्ष नतमस्तक हो रहे जोहार पार्टी के कार्यकर्ताओ को पूर्व में किए गए संगठन कार्यों एवम छत्तीसगढ़ी परंपराओं को आगे बढ़ाने के लिए आम जन के मन में जगह बनाने वाले को अभी विधान सभा में चुनाव में भी लाभ मिल रहा है लगभग 50 से अधिक ग्रामों का जन संपर्क कर चुके प्रत्यासी को आम मतदाताओं से छोटी छोटी आर्थिक सहयोग मिल रहा है जबकि अन्य दल के द्वारा मतदाताओं को लुभाने कई हथकंडा अपनाया जा रहा है जोहार छत्तीसगढ पार्टी अपने राज्य का पुरानी परंपराओं का भी निर्वहन किया जा रहा है पार्टी के कार्यकर्ताओ के द्वारा मतदाताओं के पास जाकर पीला चावल को माथे में लगाकर मतदान अवश्य करने के अपील कर रहे है पार्टी के कार्यकर्ता दोपहर का भोजन भी आम जनों के साथ हीं करते है अभी धान कटाई जारी है जिन ग्राम के खेतों में कटाई चल रही है वहीं रुककर सब के साथ भी भोजन करते है ,,जितने से जायदा जोहार पार्टी के कार्यकर्ता आम मतदाताओं के मन में अपना जगह बनाने में लगी है जिसका लाभ भी अप्रत्यक्ष मिल रहा है पार्टी के वरिष्ठ सदस्य अशोक साहू ,बबलू साहु जैसे जुझारू कार्यकर्ता लगातार प्रयास में लगे है