पाटन – पाटन ब्लॉक के ग्राम झीट मे 1 नवंबर को छत्तीसगढ राज्य का 24 वा स्थापना दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम राजीव युवा मितान् क्लब झीट के तत्वावधान मे एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब झीट के खेल मैदान मे मनाया गया, इस अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी की छाया चित्र पर पूजा अर्चना किया गया । उसके पश्चात् छत्तीसगढ़ का राज गीत” अरपा पैरी के धार …..! गीत गाया गया, इस अवसर पर रोहित साहू (शिक्षक) ने हमारे राज्य छत्तीसगढ निर्माण कैसे हुआ? इससे सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी सभी ग्रामीणजनो और खिलाडियों को बताया इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्यरूप से अंसु रजक ( जनपद सदस्य) पवन ठाकुर ( अध्यक्ष एडवेंचर खो खो क्लब) , राजेश्वर सिन्हा, गोपेन्द् सिन्हा, हेमंत अग्रवाल, संतोष सिन्हा, सुरेश पटेल, शिव सिन्हा, सुदामा ठाकुर, चेतन यादव, जयदीप सिन्हा, गिरीश कौशिक, नरोत्तम सिन्हा, कुमलेश सिन्हा, अरुण साहू देवेंद्र पटेल, लोमेश् ठाकुर एवम युवा मितान् क्लब, एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब के समस्त सदस्य उपस्थित हुए।