- गांव- गांव जाकर भूपेश सरकार के योजनाओ का बता रहे है लाभ
पाटन। विधानसभा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन व जामगांव आर के तत्वाधान में कांग्रेसी गांव-गांव जाकर भुपेश सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बता रहे है और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे है।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के अंतर्गत नियुक्त प्रवक्तागण ग्रुप ए में अश्वनी साहू, संजय यदु,श्रीमती जयश्री वर्मा,अजय सिंगोर, खिलेश मारकंडे,संतोषी तिवारी,किरण चंद्राकर, व ग्रुप बी में राकेश ठाकुर,मोनू साहू,उर्वशी वर्मा,प्रशांत शुक्ला,अमोलदास टंडन,संतराम कुर्रे,जागेत्री साहू,पुरुषोत्तम तिवारी शामिल है। ब्लाक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर में प्रवक्तागण शंकर बघेल,कौशल चंद्राकर,अशोक साहू, रूपेंद्र शुक्ला, उमाकांत चंद्राकर,देवकुमार निषाद,जयप्रकाश चंद्राकर,रमन टिकरिहा,पवन पटेल,रूपचंद साहू,ईश्वर प्रसाद,लेखनी वर्मा,भक्तुराम गायकवाड़,ईश्वर वर्मा,जितेंद्र बंछोर,भूपेंद्र बघेल,सुनीता यदु,विष्णु चंद्राकर,नरेंद्र नारेंगें,नीलकंठ शुक्ला,कमलेश नेताम,युगलकिशोर आडिल प्रेमप्रकाश पांडे शामिल है ।
उक्त प्रवक्तागण पाटन विधानसभा के गांव गांव जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर रहे साथ ही भुपेश सरकार के योजना एवं आगामी विधानसभा चुनाव के लिए किए गए घोषणाओ को जनमानस तक पहुंचाने का काम कर रहे है।