पाटन/ दिवंगत पंचायत सचिव रामजी ओगरे ग्राम पंचायत केसरा के आकस्मिक निधन होने पर गृह ग्राम असोगा (पाटन) में अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें पंचायत सचिव संघ के पदाधिकारीगण उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए शोकाकुल परिवार को इस अपार दुख के बेला में सांत्वना प्रदान करते हुए अनुग्रह राशि 25000/- पच्चीस हजार रुपये, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन द्वारा स्वीकृत कराकर व पँचायत सचिव संघ पाटन द्वारा सहयोग राशि 43000/- रुपये कुल राशि 68000/- दिवंगत सचिव स्व. रामजी ओगरे की धर्मपत्नि श्रीमती शलेन्द्री ओगरे को प्रदान किया गया ।
दुर्ग जिला पंचायत सचिव संघ के निर्णय अनुसार जिले के पँचायत सचिव की आकस्मिक मृत्यु अथवा रिटायरमेंट पर समस्त सचिव एक दिवस का वेतन सहयोग राशि के रूप में दिए जाने का निर्णय हुआ था जिसके प्रतिपालन में सभी साथीगण एक दिवस का वेतन लगभग 04 लाख रूपए सहयोग राशि के रूप में प्रदान करेंगे, साथ ही सचिव संघ और Axis Bank के अनुबंध अनुसार सामान्य मृत्यु पर बीमा राशि 05 लाख रुपए बैंक द्वारा प्रदान किया जाएगा। उक्त अवसर पर सचिव संघ जिलाध्यक्ष महेंद्र साहू, प्रदेश कोषाध्यक्ष यशवंत आडिल,नीलमणी वर्मा लेखापाल जनपद पंचायत पाटन, सरपंच आशोगा अशोक रिंगवानी, ब्लाक अध्यक्ष नरेश राजपूत, प्रदीप चंद्राकर, गिरधर वर्मा, बिहारीलाल साहू,सियाराम तारक,नरेश पटेल,मानसिंह नाविक,जामवंत वर्मा,दिनेश साहू, देवकुमार वर्मा,पुष्पेंद्र वर्मा, श्रीमती हितांशु यादव, रामेश्वरी साहू, रेशमा यादव, दुलेश्वरी देशमुख, राजकुमार सेन, कामता पटेल, विष्णु बंजारे, ईश्वर निषाद, स्वाति वर्मा सहित सचिवगण उपस्थित थे।
)