पाटन। ग्राम मोतीपुर में पंचों और ग्रामीणों ने मनीषा अग्रवाल पति संतोष अग्रवाल पर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर मकान और दुकान बनाने की शिकायत की है। नायब तहसीलदार पाटन को सौपे ज्ञापन में मांग किया है की जल्द जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई की जाएं जानकारी मिली है की नायब तहसीलदार ने हल्का पटवारी को मौके पर जाकर प्रतिवेदन बनाकर तत्काल भेजने के निर्देश दिए है।
नायब तहसीलदार को सौपे ज्ञापन में बताया गया है की ग्राम मोतीपुर तहसील पाटन जिला दुर्ग (छ.ग.) के शासकीय भूमि खसरा नं. 321 रकबा 3.390 हे. मे लगभग 2000 वर्गफीट भूमि पर मनीषा अग्रवाल पति संतोष अग्रवाल द्वारा व्यवसायिक कॉम्पलेक्स एवं मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे गांव के लोगो को नलकूप मे पानी भरने जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया है। आवेदन सौपने वालो ने बताया की उक्त रास्ते से आवागमन करते है। शासकीय भूमि मे अतिक्रमण कर लेने के कारण से ग्रामवासी का रास्ता अवरुद्ध हो गया है तथा वर्तमान मे और भी निर्माण करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा नलकूप के पास ग्राम पंचायत द्वारा बनाये गये सोक्ता को तोड़कर भूमि पर मकान निर्माण कर लिया गया है। जिससे नलकूप से निकलने वाले व्यर्थ उक्त पानी गली मे बहकर कीचड़ हो जाता है। जिसके कारण से लोगो बहुत परेशानीयां। ज्ञापन सौंपने में बल्लू पाल, धर्मेंद्र पाल, पंच उमेश्वरि , पंच गुलाब बाई, पंच सविता कौशिक, दुलारी बाई, नदन कुमारी, पुरुषोत्तम, जनक राम, जीतेश सहित अन्य मौजूद थे।
शासकीय भूमि पर कब्जा किए जाने की शिकायत, ग्रामीणों ने अवैध कब्जा हटाने की मांग की, नायब तहसीलदार ने पटवारी को मौके पर जाकर प्रतिवेदन भेजने दिए निर्देश
