रिसाली। नगर निगम रिसाली के वार्ड 35,36 डुंडेरा के सतनामी समाज के लोगो ने एल्डरमेन तरुण बंजारे के नेतृत्व में गृहमंत्री व दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू से मुलाकात की।इस दौरान उपस्थित समाज के लोगो ने गृहमंत्री द्वारा ग्राम डुंडेरा में सतनामी समाज के लिए किए गए कार्यो हेतु आभार व्यक्त किया व भारी बहुमतों से जीत की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा सक्रियता से चुनाव में काम करने की बाते कही।इस दौरान पार्षद रोहित धनकर सहित सतनामी समाज के बीडी टंडन,अमोली भुईफोर,उदेराम सोनवानी,टीकाराम बंजारे,ललित कोसरे,ओमप्रकाश कोसरे,राजू कोसरे,शिव बंजारे,चंदूलाल गायकवाड़,दिनेश बंजारे,प्रकाश बंजारे,बिसेसर कुर्रे,टोपु कोसरे,महेंद्र मौर्य, लोमन सोनी,जय प्रकाश बघेल उपस्थित थे।