गरियाबंद@लोकेश्वर सिंहा। नामांकन के आखिरी दिन राजिम विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी तेजराम साहू विद्रोही ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ राजिम से भव्य मोटरसाइकिल रैली निकाल कर निर्वाचन कार्यालय गरियाबन्द में नामांकल दाखिल किया है।
नामांकन दाखिल के बाद तेजराम विद्रोही ने कहा कि हम लगातार जनता की हितों के लिए आंदोलन के माध्यम से आवाज उठाते आये हैं। जब भाजपा कार्यकाल में धान खरीदी को घटाकर दस क्विंटल किया, बोनस नही दिया था तब भी आंदोलन किये हैं आज जो सरकार किसानों के धान का 2500/ रुपये दे रही है या एक नवम्बर से खरीदी कर रही है वह हमारे किसानों के आंदोलन का परिणाम है। जनता की बाते जब नहीं सुनी जाएगी वहां तेजराम विद्रोही उनका आवाज बनकर सदन पर बातें रखेंगे। इस अवसर पर बड़ी प्रस्तावक मनहरण लाल साहू कार्यकर्तागण मोहन चक्रधारी, अरविंद शर्मा, राजा ठाकुर, उत्तम कुमार, मदन लाल, ललित कुमार, लोकेश कुमार, सेवाराम साहू, धीरज शर्मा, महेश यादव, रुद्रसेन सिन्हा, श्रवण यादव, संतोषी अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।