बेल्हारी के मानस सम्मेलन व संगोष्ठी में जुटे सैकड़ो लोग,वक्ताओं ने कहा कि यह साधारण ग्रंथ नही बल्कि समग्र जीवन दर्शन है

(आयोजन समिति और मंडलियों की मर्यादित प्रस्तुति के लिये आचार सहिंता बनाने की मांग भी उठी )

जामगांव आर–तहसील मानस संघ पाटन के निर्देशन में नवगठित मानस शक्ति केंद्र बेल्हारी द्वारा दक्षिण पाटन के ग्राम बेल्हारी में शरद पूर्णिमा उत्सव के मध्य एक दिवसीय मानंस सम्मेलन एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया,स्थानीय मानस मंच में आयोजन की शुरुवात सरपंच जितेश्वरी महमल्ला एवं उपसरपंच मनीष चंद्राकर ने पूजा अर्चना कर किया,स्वागत भाषण मानस शक्ति केन्द्र के अध्यक्ष भेल चंद्राकर ने देते हुए कहा संघ के विस्तार के बाद सभी शक्ति केंद्रों में मानस चर्चा और सम्मेलन के माध्यम से स्थानीय मानस मंडलियों एवं मानस से जुड़े लोगों को जोड़ने की कवायद जारी है ,मानस आयोजन समिति से जुड़े मनीष चंद्राकर ने मानस मंडलियों व आयोजन समितियों के लिये आचार सहिंता बनाने एवं मर्यादित मंचीय प्रस्तुति के लिये संघ को पहल करने की जरूरत बताई ! आयोजन में नवागांव बी,औंरी,बेल्हारी, बटरेल,अरमरी एवं शुक्लाडिह की मानंस मंडलियों ने संगीतमय मानस पाठ किया,मानस वक्ता मेहत्तर वर्मा,पीला राम सर्वा, एमन साहू,सरजूराम साहू,नीलकंठ ठाकुर,रामनारायण वर्मा,कामता प्रसाद साहू,आरती,मुरली वैष्णव,दयानंद साहू,भुनेशवर मंडावी,
कुलेश्वर वैष्णव,वेदराम साहू,पी आर साहू,एमन साहू,पंडित जागेश्वर शुक्ला सहित तहसील अध्यक्ष टीकाराम साहू आदि ने रामचरित मानस के विविध प्रसंगों का सहारा लेकर जनमानस से कहा कि रामचरित मानस साधारण ग्रंथ नहीं है, यह जीवन का साक्षात दर्पण है जिसे सुनने मात्र से जीवन को दिशा और आधार मिलता है,इस दौरान उत्तम रिगरी,भूषण चंद्राकर,दीपक बंसोड़,डीआर साहू,नेवेंद्र प्रजापति,योगेश निर्मलकर,ढाल सिंह चक्रधारी,धनेश्वर साहू,जानकी साहू,पुष्पा साहू,ओम प्रकाश वारदे,एमन पाटकर,विष्णु साहू,द्वारिका साहू,कमल किशोर चंद्राकर,योगेश ठाकुर,सनत साहू,गया राम साहू,सोनप्रकाश निषाद,योगेंद्र साहू,जगेन्द्र प्रजापति,नारद गंगा सहित अन्य उपस्थित रहे !

★सनातन को कमजोर करने की कोशिशों का विरोध हो–संजय बघेल

कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल के अनुज संजय बघेल,भाजपा नेता लालेश्वर साहू,सामाजिक कार्यकर्ता मनीष चंद्राकर,टेसराम साहू,हलधर महमल्ला,रामसिंह बंसोड़,भेंन चंद्राकर शामिल हुए और अयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गोष्ठी हर गांव में किया जाना चाहिए ,श्री बघेल ने कहा कि आज धर्मांतरण सहित लव जेहाद जैसे षडयंत्रो के जरिये सनातन को कमजोर करने की कोशिश किया जा रहा है इसका पुरजोर खिलाफत होना चाहिए वैसे इसका समाधान भी मानस में निहित है !

◆ राम और रामायण से छत्तीसगढ़ का जनमन जुड़ा रहा है-अशोक साहू

आयोजन के दूसरे सत्र में जिपं उपाध्यक्ष अशोक साहू,जिला महामंत्री रूपेंद्र शुक्ला,अमित अग्रवाल भी बतौर अतिथि शामिल हुए और कहा कि राम और रामायण से छत्तीसगढ़ का जनमन जुड़ा हुआ है छत्तीसगढ़ में हम सभी भांचा राम और वनवासी राम को पूजते है ! कार्यक्रम का संचालन दिलीप साहू एवं उमाशंकर शुक्ला ने किया, डॉ गुलाब साहू ने आभार जताया !
फ़ोटो–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *